लंका प्रीमियर लीग 2020 के दूसरे मुकाबले में जाफना स्टैलिन्स ने गाले ग्लैडिएटर्स की टीम को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए गाले ग्लैडिएटर्स ने कप्तान शाहिद अफरीदी की धुआंधार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। जवाब में जाफना की टीम ने इस लक्ष्य को 19.3 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। अविष्का फर्नांडो को उनकी 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।इससे पहले गाले ग्लैडिएटर्स के कप्तान शहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। गुनातिलका ने 30 गेंद पर 38 और बी राजपक्षा ने 20 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। इसके बावजूद गाले की टीम ने 14वें ओवर में 93 रन तक 5 विकेट गंवा दिए।शाहिद अफरीदी ने 23 गेंद पर 58 रनों की बेहतरीन पारी खेलीइसके बाद कप्तान शाहिद अफरीदी ने पारी को संभाला और सिर्फ 23 गेंद पर 3 चौके और 6 छक्के की मदद से 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसकी वजह से टीम 175 का स्कोर बनाने में कामयाब रही। जाफना की तरफ से डुआने ओलिवर ने 4 विकेट चटकाए।👊 Captain’s knock Lala @SAfridiOfficial 🔥 5️⃣8️⃣ Runs💥 2️⃣3️⃣ Balls☄️ 0️⃣6️⃣ Sixes🌪 2️⃣5️⃣2️⃣ Strike Rate#WeAreGalleGladiators #HoldingTheFort #GGvJS pic.twitter.com/v8mdz6yfBl— GalleGladiators (@GalleGladiators) November 27, 2020ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कम्यूनिकेशन की कमी को लेकर आशीष नेहरा ने दी बड़ी प्रतिक्रियालक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना स्टैलिन्स के लिए सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 63 गेंद पर 5 चौके और 7 छक्के की मदद से 92 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके अलावा मिनोद भनुका ने 10 गेंद पर 18 और टॉम मूर्स ने 14 गेंद पर 18 रन बनाए। दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक 31 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।संक्षिप्त स्कोरगाले ग्लैडिएटर्स - 175/8जाफना स्टैलिन्स - 176/2Avishka Fernando take his team home! Jaffna Stallions won by 8 wickets!#LPL2020 #GGvJS #එක්වජයගමූ #wintogether #ஒன்றாகவெல்வோம் pic.twitter.com/dCqMuLBPHs— Nasree Omar (@NasreeOmar) November 27, 2020ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड सरकार की तरफ से पाकिस्तान टीम को चेतावनी मिलने के बाद शोएब अख्तर ने दी प्रतिक्रिया