लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) के दूसरे मुकाबले में जाफना स्टेलियंस का मुकाबला गॉल ग्लेडिएटर्स से हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम में 27 नवंबर 2020 को खेले जाने वाला है। जाफना स्टेलियंस टीम दोनों विभागों में काफी संतुलित नजर आ रही है।Guess who has arrived at Jaffna Stallions camp ? 🤔#එක්වජයගමූ #WinItTogether #ஒன்றாகவெல்வோம் #LPL2020 #LPLT20 #LPL #My11CircleLPL pic.twitter.com/eYCNf9hpSB— Lanka Premier League (@LPLt20official) November 25, 2020टीम के पास थिसारा परेरा और शोएब मलिक के रूप में टी20 स्पेशलिस्ट मौजूद हैं, तो उनके पास काइल एबॉट और डुएन ओलिवियर के रूप में अच्छे गेंदबाज भी हैं। वनिंदु हसारंगा औऱ अविष्का फर्नान्डो जैसे प्लेयर्स भी टीम को मजबूती ही देते हैं।गॉल ग्लेडिएटर्स टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है और टीम की कप्तानी शाहिद अफरीदी करने वाले हैं। उनकी टीम में अच्छे ऑलराउंडर मौजूद हैं और उन्हें मुकाबले से बाहर नहीं माना जा सकता। यह एक रोमांचक मुकाबला हो सकता है, जिसमें दोनों ही टीमों की नजर अच्छा करते हुए जीत के साथ Lanka Premier League की शुरुआत करने पर होगी।"Thank God I was able to take the flight in time and now I'm on way way to Colombo and then Hambantota to join Galle Gladiators for the LPL Folded hands Look forward to an exciting tournament" - @SAfridiOfficial @GalleGladiators 's skipper on the way to Sri Lanka 🇱🇰#LPL2020 pic.twitter.com/TwqI2vcMF1— Lanka Premier League (@LPLt20official) November 24, 2020Lanka Premier League के लिए दोनों टीमेंजाफना स्टेलियंसथिसारा परेरा, जॉनसन चार्ल्स, वनिंदु हसारंगा, अविष्का फर्नान्डो, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, धनंजय डी सिल्वा, सुरंगा लकमल, बिनुरा फर्नान्डो, टॉम मूर्स, काइल एबॉट, डुएन ओलिवियर, मिनोद भनुका, चतुरंगा डी सिल्वा, महेश टीकशना, चरिथ असालंका, नुवंदिनु फर्नान्डो, कंनागर्तनम कपिलराज, दिनोशन, विजयकांत, प्रभात जयसूर्या, विजेयराज।गॉल ग्लेडिएटर्स शाहिद अफरीदी, भनुका राजपक्षा, हजरतुल्लाह जजई, अहसन अली, सहन अर्चचिगे, शेहान जयसूर्या, मिलिंद सिरिवर्धने, अकीला धनंजय, चनाका रुवानसिरी, धनंजय लक्ष्ण, दुविंदु तिलकरत्ने, चैडविक वॉलटन, आजम खान, लक्षण संदकन, फर्नान्डो, मोहम्मद आमिर, वकास मकसूद, मोहम्मद शिराज, नुवान थुशारा, अब्दुल नासिर, दनुष्का गुनातिलका।Lanka Premier League के दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11जाफना स्टेलियंस अविष्का फर्नान्डो, मिनोद भनुका, जॉनसन चार्ल्स, शोएब मलिक, थिसारा परेरा, धनंजय डे सिल्वा, काइल एबॉट, डुएन ओलिवियर, सुरंगा लकमल, वनिंदु हसारंगा और चरिथ असालंका।गॉल ग्लेडिएटर्सहजरतुल्लाह जजई, भनुका राजापक्षा, चैडविक वॉलटन, मिलिंद सिरिवर्धने, शेहान जयसूर्या, दनुष्का गुनातिलका, शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद शिराज, अकीला धनंजय और लक्षण संदाकन।मैच डिटेलमैच: जाफना स्टेलियंस vs गॉल ग्लेडिएटर्स, दूसरा मुकाबलातारीख: 27 नवंबर, 2020, भारतीय समयअनुसार शाम 8 बजे सेस्थान: महिंदा राजपक्षा इंटरनेशनल स्टेडियम, हंबनटोटापिच रिपोर्टहंबनटोटा में एक बार फिर विकेट बल्लेबाजी के लिए मददगार हो सकती है। बल्लेबाज अपने नेचुरल गेम खेल सकते हैं, लेकिन शुरुआत में जरूर थोड़ा संभलकर ही खेलना चाहिए। बीच के ओवरों में विकेट बचाए रखना मददगार हो सकता है और एक बार फिर हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।JF vs GG के बीच होने वाले Lanka Premier League के मैच के लिए Dream11 Fantasy SuggestionsFantasy Suggestion #1: चैडविक वॉलटन, भनुका राजापक्षा, हजरतुल्लाह जजई, जॉनसन चार्ल्स, अकीला धनंजय, दनुष्का गुनातिलका, थिसारा परेरा, मोहम्मद आमिर, काइल एबॉट और लक्षण संदाकन।कप्तान- हजरतुल्लाह जजई, उपकप्तान: थिसारा परेराFantasy Suggestion #2: अविष्का फर्नान्डो, भनुका, भनुका राजापक्षा, हजरतुल्लाह जजई, शोएब मलिक,धनंजय सिल्वा, दनुष्का गुनातिलका, थिसारा परेरा, मोहम्मद आमिर, काइल एबॉट और लक्षण संदाकन। कप्तान: थिसारा परेरा, उपकप्तान: अविष्का फर्नान्डो