Lasith Malinga Love Story: अपनी खतरनाक गेंदबाजी और अजीबोगरीब एक्शन से बल्लेबाजों को परेशान करने वाले लसिथ मलिंगा का करियर काफी शानदार रहा। वह अपने समय में श्रीलंका के सबसे घातक गेंदबाज थे। मलिंगा क्रिकेट पिच पर जितनी तेज रफ्तार के साथ गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते थे, ठीक वैसे ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रहती थी। वह अब बतौर कोच काम करते हैं। मलिंगा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों की मुस्कान छीनने वाले मलिंगा खुद एक मुस्कान पर क्लीन बोल्ड हो गए थे। लसिथ मलिंगा की दिलचस्प लव स्टोरीश्रीलंका के लसिथ मलिंगा की पत्नी का नाम तान्या मिनोली पेरेरा है। मलिंगा अपना दिल तान्या की एक मुस्कान पर हार बैठे थे। दरअसल, इनकी पहली मुलाकात एक ऐडशूट के दौरान हुई थी। मलिंगा हिक्कदुवा में एक ऐडशूट करने पहुंचे थे, उस इवेंट की मैनेजर तान्या थीं। मलिंगा की पत्नी ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'लसिथ मलिंगा और मेरी पहली मुलाकात हिक्कदुवा के एक होटल में हुई थी। वहां मलिंगा एक ऐडशूट के सिलसिले में आए हुए थे। उस समय मैं वहां इवेंट मैनेजर थी। यह सिर्फ एक छोटी सी मुलाकत थी मेरे लिए, लेकिन वो मुझे पहली नजर में ही पसंद करने लगे थे।' View this post on Instagram Instagram Postइसके बाद मुलाकातों का सिलसिला आगे बढ़ा और फिर एक-दूसरे के नंबर शेयर हुए। धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के काफी क्लोज होते गए। फिर एक साल के अंदर ही मलिंगा ने तान्या को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। इसके बाद, बात पेरेंट्स तक पहुंची, तब तान्या के पिता यूएस में थे। उनके वापस लौटने के बाद आगे की बातचीत हुई और फिर 22 जनवरी, 2010 को तान्या और मलिंगा ने शादी कर ली। अब दोनों दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रहा सफरमलिंगा ने श्रीलंका के लिए वनडे में कुल 226 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 338 विकेट लिए। मलिंगा ने 30 टेस्ट मैच भी खेले हैं और उन्होंने 101 विकेट चटकाए। इसके अलावा, इस गेंदबाज ने श्रीलंका के लिए 84 टी20 मैचों में 107 विकेट झटके। मलिंगा अपनी सटीक यॉर्कर के लिए लोकप्रिय थे। उन्होंने कई बार हैट्रिक लेने का भी कारनामा किया हुआ है। इसके अलावा मलिंगा ने 4 गेंद पर 4 विकेट भी झटके हैं।