न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का जबरदस्त प्रदर्शन, शतकों के मामले में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

ICC Women
ICC Women's Championship, 2nd ODI: South Africa v New Zealand

पीटरमारिट्ज़बर्ग में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए 3 मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले (SA-W vs NZ-W) में दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की। इस मुकाबले में जीत के साथ ही प्रोटियाज टीम ने सीरीज में भी 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। उनकी इस जीत में कप्तान लॉरा वोल्वार्ट (Laura Wolvaardt) की बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली और अपनी टीम को आसानी से लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। वोल्वार्ट का मैच जिताऊ शतक उनकी टीम के साथ-साथ उनके लिए भी काफी यादगार रहा और उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।

Ad

मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाज का मौका दिया। कीवी टीम ने एमेलिया केर के 88 रनों की बदौलत अपनी पारी में एक गेंद शेष रहते सभी विकेट खोकर 253 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान लॉरा वोल्वार्ट के शतक, सुने लूस के अर्धशतक और मरिजाने कैप के नाबाद 45 रनों की बदौलत आसान जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया।

लॉरा वोल्वार्ट ने दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के लिए बनाया सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड

वोल्वार्ट ने 141 गेंदों में 15 चौके की मदद से नाबाद 124 रनों की पारी खेली। उन्होंने 117 गेंदों में अपना चौथा शतक पूरा करते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं। इससे पहले यह रिकॉर्ड लिजेल ली के नाम था, जिन्होंने 100 वनडे में तीन शतक बनाये थे।

अपनी पारी के दौरान वोल्वार्ट वनडे में अपनी टीम के लिए दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बन गईं और उन्होंने इस मामले में भी लिजेल को पीछे छोड़ा। पूर्व खिलाड़ी ने वनडे में 3315 रन बनाये थे, जबकि वोल्वार्ट सिर्फ 85 मुकाबलों में ही 3397 रन बनाकर आगे निकल गईं। हालाँकि, इस लिस्ट में उनसे आगे पिछले साल संन्यास लेने वालीं सिर्फ मिगनन डू प्री हैं जिनके नाम 3670 रन दर्ज हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications