सुरेश रैना और शिखर धवन समेत कई पूर्व दिग्गज मचाएंगे धमाल, स्क्वाड का हुआ ऐलान; जानिए कब से होगा टूर्नामेंट का आयोजन

Photo Credit: PR
Photo Credit: PR

Legend 90 League All Teams Squad: मौजूदा समय में भारत में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच व्हाइट बॉल सीरीज का आयोजन हो रहा है। इंग्लैंड के इस दौरे के दौरान ही भारत में एक प्रमुख लीग की शुरुआत होने जा रही है। दरअसल, रायपुर में 6 से 18 फरवरी तक लीजेंड 90 लीग खेली जाएगी, जिसमें 7 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा कई अन्य देशों के क्रिकेटर्स भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग में हर टीम को खेलने के लिए 90 गेंदें मिलेंगी। यही वजह है कि इस टूर्नामेंट को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

Ad

बता दें कि इस लीग में शिखर धवन, हरभजन सिंह, शाकिब अल हसन और सुरेश रैना जैसे मार्की खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले हैं। इस इवेंट में 7 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। आइए एक नजर इन सभी 7 टीमों के स्क्वाड पर डालते हैं।

Legend 90 League के लिए सभी टीमों का स्क्वाड

दुबई जायंट्स

शाकिब अल हसन, थिसारा परेरा, ब्रेंडन टेलर, केनर लुईस, केविन ओ ब्रायन, लियाम प्लंकेट, ड्वेन स्मिथ, एच. मसाकद्जा, रिचर्ड लेवी, ल्यूक फ्लेचर, राहुल यादव, क्रिस्टोफर एम, सिड त्रिवेदी, एस. प्रसन्ना

छत्तीसगढ़ वॉरियर्स

सुरेश रैना, सिद्धार्थ कौल, शेल्डन जैक्सन, पवन नेगी, केवॉन कूपर, विशाल कुशवाहा, मार्टिन गुप्टिल, अभिषेक सकुजा, अंबाती रायुडु, अमित वर्मा, गुरुकीरत सिंह मान, अमित मिश्रा, ऋषि धवन, कलीम खान, उन्मुक्त चंद, मनोज सिंह, अभिमन्यु मिथुन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम

हरियाणा ग्लेडिएटर्स

पवन सुयाल, प्रवीण गुप्ता, अनुरीत सिंह, अबू नीशम, इमरान खान, असेला गुनारत्ने, इशांक जग्गी, हरभजन सिंह, नागेंद्र चौधरी, रिक्की क्लार्क, पीटर ट्रेगो, चैडविक वाल्टन, मनन शर्मा

गुजरात सैम्प आर्मी

युसुफ पठान, मोइन अली, केसरिक विलियम्स, ओबस पिएनार, सौरभ तिवारी, जेसल करिया, मिगुएल कमिंस, चंद्रपॉल हेमराज, शापूर जादरान, मुहम्मद अशरफुल, विलियम पर्किन्स, नवीन स्टीवर्ट, चतुरंगा डी सिल्वा, मौसिफ खान

बिग बॉयज स्क्वाड

मैट प्रायर, इशान मल्होत्रा, मोनू कुमार, चिराग गांधी, तमीम इकबाल, तिलकरत्ने दिलशान, हर्शेल गिब्स, उपुल थरंगा, अब्दुर रज्जाक, शैनन गेब्रियल, वरुण आरोन, नील ब्रूम, करमवीर सिंह, कपिल राणा, रॉबिन बिस्ट, नमन शर्मा, विनोद चांवरिया

दिल्ली रॉयल्स

शिखर धवन, लेंडल सिमन्स, दनुश्का गनथिलका, एंजेलो परेरा, सहरद लुम्बा, बिपुल शर्मा, लखविंदर सिंह, राजविंदर सिंह, रेयाद इमरित, रॉस टेलर, जेरोम टेलर, परविंदर अवाना, सुमित नरवाल

Ad

राजस्थान किंग्स

ड्वेन ब्रावो, अंकी राजपूत, फिल मस्टर्ड, शाहबाज़ नदीम, फैज़ फज़ल, शादाब जकाती, जसकरन मल्होत्रा, इमरान ताहिर, जयकिशन कोलसावाला, राजेश बिश्नोई, कोरी एंडरसन, पंकज राव, सैमुल्ला शिनवारी, रजत सिंह, दवलत जादरान, मनप्रीत गोनी, एशले नर्स

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications