लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे चरण का आयोजन भारतीय सरजमीं पर ही होना है। टूर्नामेंट में कुल चार टीमों को रखा गया है। फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट में ड्राफ्ट से खिलाड़ियों का चयन किया गया। भारत में यह टूर्नामेंट 16 सितम्बर के बाद चार शहरों में खेला जाएगा। इसमें संन्यास ले चुके कई दिग्गज क्रिकेटर खेलते हुए दिखाई देंगे। भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर को इंडिया महाराजा और वर्ल्ड इलेवन का मैच होने के बाद लीग शुरू होगी।चार टीमों में गुजरात जायंट्स की कप्तानी वीरेंदर सहवाग के पास है। वहीँ इंडिया कैपिटल्स टीम की कप्तानी गौतम गंभीर को थमाई गई है। हरभजन सिंह को मणिपाल टाइगर्स का कप्तान बनाया गया है। वहीँ भीलवाड़ा किंग्स का कप्तान इरफ़ान पठान को नियुक्त किया गया है।चारों टीमें इस प्रकार हैगुजरात जायंट्स: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), पार्थिव पटेल, अजंता मेंडिस, मनविंदर बिस्ला, अशोक डिंडा, लेंडल सिमंस, डेनियल विटोरी, केविन ओ'ब्रायन, स्टुअर्ट बिन्नी, मिचेल मैक्लैनेघन, एल्टन चिगुंबुरा, क्रिस ट्रेमलेट, रिचर्ड लेवी, जोगिन्दर शर्मा, ग्रेम स्वान।इंडिया कैपिटल्स: गौतम गंभीर (कप्तान), मशरफे मोर्तजा, हैमिल्टन मसाकाद्जा, रजत भाटिया, लियाम प्लंकेट, मिचेल जॉनसन, असगर अफगान, रवि बोपारा, प्रवीण तांबे, दिनेश रामदीन, फरवेज महरूफ, जैक्स कैलिस, पंकज सिंह, जॉन मूनी, प्रोस्पर उत्सैया, रॉस टेलर।भीलवाड़ा किंग्स: इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, शेन वॉटसन, एस श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिडेल एडवर्ड्स, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन।मणिपाल टाइगर्स: हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, फिल मस्टर्ड, मोहम्मद कैफ, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्करेनहास, लांस क्लूजनर, रयान साइडबॉटम, वीआरवी सिंह।Legends League Cricket@llct20Team #GujaratGiants has chosen their remarkable 15 Legends! Watch them showcase some exemplary action on the grounds of #LLCT20! Stay tuned for the Legendary game!@MJoginderSharma @Swannyg66@ChrisTremlett33 @eltonchigumbura #LegendsLeagueCricket #BossLogoKaGame #BossGame11816Team #GujaratGiants has chosen their remarkable 15 Legends! Watch them showcase some exemplary action on the grounds of #LLCT20! Stay tuned for the Legendary game!@MJoginderSharma @Swannyg66@ChrisTremlett33 @eltonchigumbura #LegendsLeagueCricket #BossLogoKaGame #BossGame https://t.co/vs2QIsl8NTपिछले सीजन में यह टूर्नामेंट ओमान में खेला गया था। इस बार इसका आयोजन भारत में ही कराने का निर्णय लिया गया। ड्राफ्ट से टीम चयन के बाद अब सब कुछ तैयार नज़र आ रहा है।