Top 3 batters most balls faced in an test innings: टेस्ट को हमेशा से ही धैर्य से खेलने जाने वाला फॉर्मेट कहा जाता रहा है। इसमें सफलता हासिल करने के लिए बल्लेबाजों को क्रीज पर काफी समय बिताना पड़ता है और फिर अपनी तकनीक से गेंदबाजों पर दबाव बनाना होता है। हालांकि, आधुनिक समय में काफी बदलाव आ गया है और इंग्लैंड समेत कई टीमें अब एक दिन में ही 400-500 रन बनाने को देखती हैं, जिसमें बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में खेलते हुए कम गेंद पर ज्यादा रन बनाने का प्रयास करते हैं।हालांकि, इस फॉर्मेट में आज भी मुश्किल परिस्थितियों में अधिक से अधिक गेंदें खेलने की काबिलियत मायने रखती है। टेस्ट इतिहास में ऐसे कई बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 500 या उससे ज्यादा गेंद एक पारी में खेलीं। भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रांची टेस्ट में 525 गेंद का सामना किया था, जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा एक पारी में सर्वाधिक हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना किया है।3. बॉब सिम्पसनऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन का नाम टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। सिम्पसन ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 743 गेंदों का सामना किया था और इस दौरान 311 रन की पारी खेली थी।2. ग्लेन टर्नरन्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ग्लेन टर्नर भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। टर्नर ने अपने करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की और उनमें से एक उपलब्धि टेस्ट मैच की पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने की भी रही। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 1972 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जॉर्ज टाउन में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 259 रन की पारी खेली थी और इस दौरान 759 गेंदों का सामना किया था, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा दूसरी सर्वाधिक हैं।1. लियोनार्ड हटनटेस्ट मुकाबले की एक पारी में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के लियोनार्ड हटन के नाम है। हटन इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 800 या उससे ज्यादा गेंदों का सामना एक पारी में किया। उन्होंने 1938 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में 847 गेंदों का सामना किया था और 364 रन की शानदार पारी खेली थी।