Lionel Messi likely to play cricket match at Wankhede: लियोनल मेसी बनाम विराट कोहली, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी। जी हां, अगर सब ठीक रहा तो हमें साल के अंत में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इन सभी दिग्गजों की एक क्रिकेट मैच में टक्कर देखने को मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 14 दिसंबर को हम ये मैच देख पाएंगे।दावे के मुताबिक इस मैच की तैयारियां जोरों पर हैं। कहा जा रहा है कि एक मशहूर इवेंट एजेंसी ने मुंबई क्रिकेट असोसिएशन (MCA) से अनुरोध किया है कि वो 14 दिसंबर के लिए ग्राउंड को खाली रखें। लियोनल मेसी इस वक्त एक प्रमोशनल टूर के लिए मुंबई में रहेंगे। एक MCA सोर्स ने इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस से कहा,"14 दिसंबर को मेसी वानखेडे स्टेडियम में रहेंगे। उम्मीद है कि वह मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों के साथ एक क्रिकेट मैच भी खेलेंगे। आयोजक सारी चीजें फाइनल होने के बाद जल्दी ही एक कंप्लीट शेड्यूल अनाउंस कर देंगे।" 13 से 15 दिसंबर तक भारत दौरे पर होंगे लियोनल मेसीमेसी 13 से 15 दिसंबर तक भारत में रहेंगे। इस दौरान वह कोलकाता और दिल्ली भी जा सकते हैं। ये मेसी का दूसरा भारत दौरा होगा। इससे पहले वह साल 2011 में भी भारत आए थे। उस बार उनका टूर कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम का था। जहां अर्जेंटीना ने वेनेजुएला के साथ एक दोस्ताना मैच खेला था।रिपोर्ट्स ये भी थीं कि अर्जेंटीना की नेशनल फुटबॉल टीम अक्टूबर में एक दोस्ताना मैच खेलने भारत आ सकती है। केरल के खेलमंत्री वी अब्दुरहिमान ने बताया था कि राज्य सरकार ने अर्जेंटीना फ़ुटबॉल एसोसिएशन के साथ राज्य में दो दोस्ताना मैच कराने का एग्रीमेंट किया है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ये प्लान अभी के लिए होल्ड पर है।इंटर मयामी के लिए फुटबॉल खेल रहे मेसी38 साल के मेसी आजकल अमेरिका में क्लब फुटबॉल खेल रहे हैं। मेसी मेजर लीग सॉकर के क्लब इंटर मयामी के साथ हैं। वह एक और वर्ल्ड कप खेलने के बाद इंटरनेशनल फुटबॉल को विदा कहने का प्लान बना रहे हैं। मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने साल 2022 का फीफा वर्ल्ड कप जीता था। टूर्नामेंट का अगला एडिशन अमेरिका में खेला जाना है। इसीलिए मेसी इस टूर्नामेंट में भाग लेना चाहते हैं।