आईसीसी (ICC) द्वारा आयोजित किये गए सभी टूर्नामेंट के पहला विजेता होना सबसे ख़ास होता है। इन टीमों का नाम इतिहास में लगातार लिया जाता है। आईसीसी ने अभी तक बड़े टूर्नामेंट में वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup), चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy), टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) करवाएं हैं। इन सभी टूर्नामेंट के पहले विजेता का नाम इतिहास में दर्ज हो चुका है। आईये नजर डालते है उन टीमों पर जिन्होंने आईसीसी का पहला टूर्नामेंट अपने नाम किया।4 टीम जिन्होंने पहला आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम कियावेस्टइंडीज, एकदिवसीय वर्ल्ड कप 1975Photo - ICCवनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1975 में हुई। इस दौरान हर एक मैच 60 ओवर के खेले जाते थे। इस टूर्नामेंट को वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया था। विंडीज टीम ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 17 रनों से हराकर यह ख़िताब अपने नाम किया था। दक्षिण अफ्रीका, चैंपियंस ट्रॉफी 1998Photo - ICCवनडे वर्ल्ड कप के आधार पर ही चैंपियंस ट्रॉफी का इजाद हुआ, जहाँ सिर्फ टॉप टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेती थी। चैंपियंस ट्रॉफी का पहला ख़िताब दक्षिण अफ्रीका के नाम हुआ। साल 1998 में खेली गई पहली चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट मात दी थी।यह भी पढ़ें - भारत का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का पूरा कार्यक्रम और सीरीज की जानकारी