एक नहीं, दो नहीं बल्कि 21 भारतीय खिलाड़ियों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ किया T20I डेब्यू; लिस्ट में कोहली-अश्विन जैसे दिग्गज भी शामिल

Photo Credit: Rajasthan Royals Official X
Photo Credit: Rajasthan Royals Official X

21 India players who made their T20I Debut against Zimbabwe: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) मौजूदा समय में ज़िम्बाब्वे के दौरे पर है। वहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 13 से शिकस्त झेलनी पड़ी। अब दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम कमबैक करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। सीरीज के पहले दो मैचों में भारत की ओर से 4 खिलाड़ियों को टी20 इंटरनेशनल डेब्यू हुआ। इस तरह अब ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की कुल संख्या 21 हो गई है।

Ad

विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों ने भी किया था ज़िम्बाब्वे के T20I डेब्यू

इस लिस्ट में रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली, नमन ओझा, अमित मिश्रा, स्टुअर्ट बिन्नी, केदार जाधव, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, ऋषि धवन, मनदीप सिंह, केएल राहुल, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, बरिंदर सरन, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन का नाम शामिल है।

Ad

विराट कोहली ने अपने T20I डेब्यू पर 21 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए थे। वहीं, अश्विन 22 रन देकर एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे थे। बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपने डेब्यू पर उम्दा प्रदर्शन करते हुए 17 रन देकर 3 विकेट झटके थे। स्टार बल्लेबाज सैमसन अपने डेब्यू मैच में 19 रन बना पाए थे। अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल अपने डेब्यू मुकाबले में गोल्डन डक कर शिकार हुए थे।

पहले मुकाबले में भारत के बल्लेबाजों की ओर से देखने को मिला शर्मनाक प्रदर्शन

सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला था। मेजबान टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 115/9 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में टीम इंडिया 19.5 ओवरों में 102 रन पर ढेर हो गई थी। 2024 में भारतीय टीम की ये पहली हार रही।

दूसरे टी20 मैच में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है और खलील अहमद को प्लेइंग XI से बाहर किया गया है। उनकी जगह साई सुदर्शन को खेलने का मौका मिला है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications