रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 11 खिलाड़ियों को किया रिटेन, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज समेत कुछ बड़े नाम किये रिलीज 

RCB का प्रदर्शन खराब रहा था (Photo Courtesy : WPL)
RCB का प्रदर्शन खराब रहा था (Photo Courtesy : WPL)

गुरुवार, 19 अक्टूबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम (Royal Challengers Bangalore Women Team) द्वारा उन खिलाड़ियों का खुलासा हुआ, जिन्हें WPL के अगले सीजन के लिए रिटेन किया गया और जिनसे नाता तोड़ लिया। उद्धघाटन सीजन (WPL 2023) में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और उन्होंने सीजन में सिर्फ दो जीत दर्ज की थी। अंक तालिका में टीम चौथे नंबर पर रही थी और फाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी। इस टीम में कई बड़े नाम शामिल थे लेकिन एकजुट प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन के बावजूद रिटेन किया गया, जिसमें टीम की नियमित कप्तान स्मृति मंधाना का नाम भी शामिल है।

Ad

मंधाना के अलावा टीम ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी, इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट और न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन जैसी विदेशी खिलाड़ियों को भी रिटेन किया है। भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह भी अगले सीजन के लिए आरसीबी का हिस्सा रहेंगी।

आरसीबी ने कुल 7 खिलाड़ियों को अपनी टीम से रिलीज किया है। रिलीज की गई खिलाड़ियों में दक्षिण अफ्रीका की पूर्व कप्तान डेन वान निकर्क और ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेगन शूट भी शामिल हैं।

2024 वाले सीजन से पहले टीम के पास अब 7 खिलाड़ियों के स्लॉट खाली हैं, जिनमें से तीन स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं। इन स्लॉट्स को भरने के लिए उनके पास 3.35 करोड़ की राशि है।

अगले सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने साथ कुछ जबरदस्त खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी, ताकि WPL 2023 में किये गए निराशाजनक प्रदर्शन को दोहराने का मौका न मिले।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के द्वारा रिटेन और रिलीज की गईं खिलाड़ियों की लिस्ट

रिटेन खिलाड़ी: आशा शोभना, दिशा कसत, एलिस पेरी*, हीदर नाइट*, इंद्राणी रॉय, कनिका आहूजा, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयांका पाटिल, स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन*

रिलीज खिलाड़ी: डेन वान निकर्क*, एरिन बर्न्स*, कोमल ज़नज़ाद, मेगन शूट*, पूनम खेमनार, प्रीति बोस, सहाना पवार

नोट : * विदेशी खिलाड़ियों को प्रदर्शित करता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications