BPL फाइनल में हो सकती है मुस्ताफ़िज़ुर रहमान की वापसी, कप्तान ने साझा किया अहम अपडेट

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान नेट सत्र के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे
मुस्ताफ़िज़ुर रहमान नेट सत्र के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे

बांग्लादेश में BPL 2024 का रोमांच अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है, जिसमें अब सिर्फ दो मुकाबले बाकी हैं। टूर्नामेंट के पहले क्वालीफ़ायर में कोमिला विक्टोरियंस ने रंगपुर राइडर्स को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल में कोमिला विक्टोरियंस के सामने रंगपुर राइडर्स या फिर फार्च्यून बरिशाल की चुनौती होगी, जिसका फैसला आज होने वाले दूसरे क्वालीफ़ायर से हो जायेगा। हालाँकि, फाइनल मुकाबले से पहले टीम के कप्तान लिटन दास (Litton Das) ने मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (Mustafizur Rahman) की उपलब्धता को लेकर अहम अपडेट दिया और इस बात की उम्मीद जताई कि खिताबी मुकाबले में यह प्रमुख तेज गेंदबाज खेलता नजर आएगा।

Ad

मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 18 फरवरी को नेट सत्र के दौरान बुरी तरह चोटिल हो गए थे। बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाज ने सीधे की तरफ शॉट खेला और मुस्ताफ़िज़ुर अपने गेंदबाजी मार्क पर जा रहे थे, तभी उनके सिर पर गेंद लगी और खून भी बहने लगा। बाएं हाथ के गेंदबाज को मैदान पर उपचार दिया गया और बाद में स्टैंड-बाय एम्बुलेंस में अस्पताल भी ले जाया गया था।

सोमवार (26 फरवरी) को, मुस्ताफ़िज़ुर पहले क्वालीफ़ायर के दौरान अपनी टीम कोमिला विक्टोरियंस का हौसला बढ़ाने के लिए साथ मौजूदा थे और इस बात से साफ़ संकेत मिल रहे हैं कि उनकी चोट में सुधार हुआ है।

मुकाबले के बाद रिपोर्टर्स से बात करते हुए लिटन दास ने कहा,

वह कल या परसों से अभ्यास शुरू कर देंगे और हमें उम्मीद है और कृपया प्रार्थना करें कि वह फाइनल में उपलब्ध रहे, हमने टॉस जीतने के बाद फील्डिंग की और इसका मुख्य कारण यह था कि हमारे पास मुस्ताफ़िज़ुर नहीं थे क्योंकि डिफेंड करते समय, हम कुछ हद तक बैकफुट पर जा सकते हैं (मुस्तफिजुर की अनुपलब्धता के कारण) और हमारे पास दो गेंदबाज थे। क्योंकि मुश्फिकुर लंबे समय तक नहीं खेले थे और यह बरसन का पहला मैच था, इसलिए हमने चेस करने का फैसला किया क्योंकि हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप बड़ी है।

गौरतलब हो कि मुस्ताफ़िज़ुर रहमान को T20 फॉर्मेट का माहिर गेंदबाज माना जाता है और अगर वह फाइनल के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो कोमिला विक्टोरियंस को काफी मजबूती मिलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications