विकेटकीपर बल्लेबाज ने मचाई तबाही, सबसे ज्यादा छक्के लगाने का बनाया रिकॉर्ड; मात्र 75 गेंद पर बना दिए इतने रन

2022 ICC Women
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज ने किया बड़ा कारनामा

South Africa Batter Scores 150 Runs In Womens Big Bash League : ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों वुमेंस बिग बैश लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस दौरान कई सारी क्रिकेटरों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है तो कुछ क्रिकेटर ऐसी रही हैं जो उतना बेहतर खेल नहीं दिखा पाई हैं। वहीं एक मुकाबले के दौरान दक्षिण अफ्रीका की विकेटकीपर बल्लेबाज लिजेल ली ने काफी तूफानी पारी खेली।

Ad

लिजेल ली ने मात्र 75 गेंद पर जड़ दिए 150 रन

वुमेंस बिग बैश लीग का 21वां मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कार्चर्स के बीच खेला गया। इस दौरान पर्थ स्कार्चर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी होबार्ट हरिकेंस के लिए उनकी सलामी बल्लेबाज लिजेल ली ने काफी तूफानी पारी खेली। लिजेल ली ने मात्र 75 गेंद पर 12 चौके और 12 छक्के की मदद से नाबाद 150 रन बनाए। महिला टी20 क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का यह सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है। इसके अलावा वुमेंस बिग बैश लीग में भी किसी भी बल्लेबाज का यह सर्वोच्च स्कोर है।

Ad

लिजेल ली की तूफानी पारी के दम पर होबार्ट हरिकेंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 203 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में पर्थ स्कार्चर्स की टीम 19.3 ओवर में सिर्फ 131 रन पर ही ढेर हो गई। टीम के लिए बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों का साथ नहीं मिला। निचले क्रम में Chloe Ainsworth ने जरूर 27 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पर्थ की तरफ से हीथर ग्राहम ने 4 ओवर्स के स्पेल में सिर्फ 24 रन देकर 3 विकेट लिए।

आपको बता दें कि वुमेंस बिग बैश लीग में भारत की दो खिलाड़ी जेमिमा रॉड्रिग्स और स्मृति मंधाना भी हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान स्मृति मंधाना तो अपने पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाई थीं लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स ने जरूर तूफानी पारी खेली थी। अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले मैचों में इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications