लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) 2023 का आगाज शुक्रवार, 10 मार्च को हुआ। टूर्नामेंट के पहले मैच में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई वाली इंडिया महाराजा का सामना शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के नेतृत्व वाली एशिया लायंस के साथ हुआ, जिसमें लायंस ने महाराजा टीम को 9 रनों से मात दी।इस मैच के शुरुआत से अंत तक पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर और पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का खूब जिक्र हुआ। दोनों को सालों बाद एक साथ फिर से मैदान पर देखकर फैंस को इन दोनों की बीच हुई पुरानी लड़ाई याद आ गई। इस मुकाबले का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे देखकर फैंस शाहिद अफरीदी की शानदार खेल भावना की तारीफ खूब तारीफ कर रहे हैं।दरअसल, गौतम गंभीर जब 43 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब अब्दुल रज्जाक की एक गेंद पर गंभीर ने फाइन लेग की तरफ शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर हेलमेट पर जा टकराई। इसके बाद उन्होंने एक रन दौड़कर लिया और दूसरे छोर पर पहुंच गए। तभी पास में फील्डिंग कर रहे अफरीदी, गंभीर के पास आये और उनसे पूछा कि क्या सब कुछ ठीक है, जिसके जवाब में गंभीर ने सब ठीक होने का इशारा करते हुए जवाब दिया। फैंस अफरीदी द्वारा दिखाए इस स्वीट जेस्चर से काफी खुश हैं उनकी खूब प्रशंसा हो रही है।आप भी देखें यह वीडियो:Cricket Pakistan@cricketpakcompk'Big-hearted' Shahid Afridi inquires if Gautam Gambhir is ok after that blow #Cricket 99784'Big-hearted' Shahid Afridi inquires if Gautam Gambhir is ok after that blow ❤️#Cricket https://t.co/EqEodDs52fमिस्बाह उल हक ने खेली शानदार पारीदोनों टीमों के बीच खेले गए इस मैच में एशिया लायंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने फैसला लिया। पहले खेलते हुए लायंस ने उपुल थरंगा (40) और मिस्बाह उल हक (73) की उम्दा पारियों की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 165/6 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में इंडिया महाराजा निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 156 रन ही बना पाई। भारत की ओर से गौतम गंभीर ने कप्तानी पारी खेलते हुए 54 रन बनाये। हालाँकि, उनकी ये पारी टीम के काम नहीं आई।