RCB के पूर्व गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर पलटा मैच का पासा, आखिरी ओवर में इस तरह मिली रोमांचक जीत

न्यूजीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत (Photo Credit - @BLACKCAPS)
न्यूजीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत (Photo Credit - @BLACKCAPS)

Lockie Ferguson Takes Hattrick New Zealand Win Second T20I : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मैच में 5 रन से हरा दिया है। पहले खेलते हुए कीवी टीम सिर्फ 108 पर ही सिमट गई और जवाब ने श्रीलंका को उन्होंने 19.5 ओवर में सिर्फ 103 रन पर ही समेट दिया। लोकी फर्ग्युसन ने न्यूजीलैंड के लिए इस मैच में हैट्रिक लिया और टीम को मैच जिताया। उन्होंने अपने 2 ओवर के स्पेल में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी आखिरी ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी की।

Ad

वनिंदू हसरंगा ने 4 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को किया ढेर

पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इस मैच में भी काफी खराब रही। पहली ही गेंद पर टीम के सलामी बल्लेबाज टिम रॉबिन्सन पवेलियन लौट गए। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे। विल यंग ने जरूर 32 गेंद पर 3 चौके की मदद से 30 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। टीम का मिडिल ऑर्डर तो पूरी तरह से फ्लॉप रहा। स्पिनर्स के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। श्रीलंका की तरफ से वनिंदू हसरंगा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए।

लोकी फर्ग्युसन ने हैट्रिक लेकर पलटा मैच का पासा

टार्गेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी काफी खराब रही। मात्र 74 रन तक ही टीम के 6 विकेट गिर गए। सलामी बल्लेबाज पैथुम निसांका ने ही 51 गेंद पर 52 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से लोकी फर्ग्युसन ने हैट्रिक लेकर मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने तीन लगातार गेंदों पर कुसल परेरा, कमिंदू मेंडिस और कप्तान चरित असलंका को आउट किया। लोकी फर्ग्युसन न्यूजीलैंड के लिए टी20 में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने।

लोकी फर्ग्युसन के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने भी काफी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 1.5 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट लिए। श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंद पर 8 रन चाहिए थे और फिलिप्स ने आखिरी ओवर में 3 विकेट चटकाकर टीम को जीत दिला दी। इस तरह सीरीज में न्यूजीलैंड ने अब बराबरी कर ली है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications