इंग्लैंड को भारत की B टीम से हारते हुए देखकर मजा आ रहा है, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड टीम को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)
इंग्लैंड टीम को लेकर आई प्रतिक्रिया (Photo Credit - BCCI)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने इंग्लैंड को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली हार को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड को भारत की B टीम से हारते हुए देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। टिम पेन के मुताबिक उन्हें भी अपनी कप्तानी में होम ग्राउंड में भारत की B टीम से हार का सामना करना पड़ा था और ऐसे में इसका दर्द उन्हें पता है।

Ad

दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान कई बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। केएल राहुल, मोहम्मद शमी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेले। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भी शामिल नहीं किया गया। केएल राहुल ने सिर्फ पहला ही टेस्ट मैच खेला था। इसी वजह से सरफराज खान, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडीक्कल और रजत पाटीदार जैसे खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया। इसके बावजूद भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को हरा दिया।

इंग्लैंड को हारते हुए देखकर अच्छा लगा - टिम पेन

टिम पेन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को हारते हुए देखकर उन्हें अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा,

मुझे पता है कि भारत की बी टीम से हारने पर कैसा लगता है। दुर्भाग्य से ये हमारे होम ग्राउंड में हमारे साथ हुआ था। भारत की तरफ से कई बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे थे और इसका फायदा इंंग्लैंड की टीम को उठाना चाहिए था। मुझे इंग्लैंड को खेलते हुए देखकर काफी मजा आया। जिस तरह से उन्होंने अभी तक खेला है, मुझे अच्छा लगा। उनको हारते हुए देखकर मुझे अच्छा लगा। मुझे गलत समझिए लेकिन उन्होंने एंटरटेनिंग और एक्साइटिंग क्रिकेट खेला। इस जीत से पता चलता है कि भारतीय टीम क्रिकेट के पास कितने बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल दिखाया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications