'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' के पक्ष में आए LSG के मेंटर जहीर खान, रोहित और विराट कर चुके हैं आलोचना

vishal
gautam gambhir
जहीर खान (बाएं) और रोहित शर्मा-विराट कोहली (दाएं) (X/@SPORTYVISHAL, @ImTanujSingh)

Impact Player Rule In IPL: साल 2023 में आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' लागू किया था। इसके बाद से कुछ क्रिकेटर्स इस नियम के पक्ष में हैं, तो वहीं कुछ क्रिकेटर इसको ऑलराउंडरों के लिए खतरा बताते हैं। इतना ही नहीं पिछले सीजन से इस नियम की चर्चा काफी ज्यादा हो रही है। यहां तक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी भी इस नियम को गलत बता चुके हैं। वहीं अब लखनऊ सुपर जायंट्स के नए मेंटर जहीर खान ने 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' का समर्थन किया है।

Ad

'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' के पक्ष में जहीर खान

बता दें, जहीर खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने टीम का नया मेंटर बना दिया है। टीम की जर्सी देकर मालिक संजीव गोयनका ने जहीर का एलएसजी में स्वागत किया है। इस दौरान एलएसजी के नए मेंटर जहीर खान 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' के पक्ष में दिखे। जहीर ने कहा,

इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर काफी बहस चल रही है लेकिन मैं इसके लिए पूरी तरह से तैयार हूं। इस नियम की वजह से कई अनकैप्ड खिलाड़ियों को मैच खेलने और खुद को साबित करने का मौका मिला है। वहीं आधे ऑलराउंडर के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। अगर आप बल्ले और गेंद दोनों से अपनी काबिलियत दिखाने की हिम्मत रखते हैं तो कोई आपको रोक नहीं सकता है।
Ad

दरअसल 'इम्पैक्ट प्लेयर नियम' को लेकर कुछ क्रिकेटर्स का मानना है कि इसका असर ऑलराउंडर पर देखने को मिलता है। इस नियम के आ जाने से टीम इंडिया के पास ऑलराउंडरों की कमी हो सकती है।

क्या है इम्पैक्ट प्लेयर नियम?

जबसे आईपीएल में ये नियम आ गया है। तबसे 12-12 खिलाड़ियों को मैच खेलने का मौका मिलता है। हर मैच के लिए टीमों के पास 5-5 इम्पैक्ट प्लेयर होते हैं। जिनके नाम कप्तानों को टॉस के दौरान ही देने होते हैं। अगर मैच के दौरान किसी टीम की बल्लेबाजी कमजोर पड़ रही होती है तो कप्तान इस नियम का प्रयोग करके प्लेइंग इलेवन के किसी खिलाड़ी को बाहर करके इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में एक बल्लेबाज को अंदर ले आता है। वहीं अगर किसी टीम को गेंदबाज की जरूरत होती है, तो उस टीम का कप्तान इस नियम का प्रयोग करते एक गेंदबाज को अंदर ला सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications