Aiden Markram Becomes Player of the Month: जून माह के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए कुछ दिनों पहले ही आईसीसी ने नॉमिनेटेड खिलाड़ियों के नाम का खुलासा किया था। मेंस वर्ग की बात की जाए तो इसमें दक्षिण अफ्रीका को डब्ल्यूटीसी चैंपियन बनाने वाले बल्लेबाज एडेन मार्करम और तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा को नॉमिनेट किया गया था, वहीं श्रीलंकाई ओपनर पथुम निसांका भी रेस में शामिल थे। हालांकि, अब विजेता के रूप में मार्करम को चुना गया है, जिसकी घोषणा सोमवार को आईसीसी ने की।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल में मार्करम ने जड़ा था जोरदार शतकलॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए डब्ल्यूटीसी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में एडेन मार्करम ने डटकर बल्लेबाजी की और एक बेहतरीन शतक जड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 282 का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए प्रोटियाज टीम ने शुरुआत में ही रयान रिकेल्टन का विकेट गंवा दिया था। वहीं कुछ ओवर बाद वियान मुल्डर भी आउट हो गए थे। हालांकि फिर कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर मार्करम ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। बावुमा तो आउट हो गए लेकिन मार्करम ने अपना शतक पूरा किया और आउट होने से पहले अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया, जिसे बाद में प्रोटियाज ने आसानी से हासिल कर लिया। मार्करम ने 207 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से 136 रनों की शानदार पारी खेली।गेंदबाजी में भी दिखाया था कमालडब्ल्यूटीसी के फाइनल में एडेन मार्करम को सिर्फ एक ही विकेट मिला था लेकिन वह बहुत अहम था। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान चार विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए थे लेकिन फिर पांचवें विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और ब्यू वेब्स्टर के बीच साझेदारी पनपने लगी। लग रहा था कि ये दोनों मिलकर ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाल लेंगे लेकिन तभी मार्करम ने स्मिथ को अपनी फिरकी में फंसा लिया और दक्षिण अफ्रीका को बड़ी सफलता दिला दी। इस तरह स्मिथ 66 रन बनाकर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया की पारी भी ज्यादा देर नहीं टिक पाई। महिला वर्ग में हेली मैथ्यूज ने मारी बाजीआईसीसी ने महिला वर्ग में प्लेयर ऑफ द मंथ वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज को चुना है। मैथ्यूज के साथ उनकी साथ ऐफी फ्लेचर और दक्षिण अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स को भी नॉमिनेट किया गया था।