21 करोड़ की कीमत वाले खिलाड़ी ने ओपनिंग करते हुए मचाया कोहराम, जमकर लगाए चौके-छक्के; फाइनल में पहुंची टीम 

IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty
IPL 2024: Rajasthan Royals Vs Lucknow Super Giants In Jaipur - Source: Getty

Nicholas Pooran destructive knock: अबू धाबी टी10 का मौजूदा सीजन अंतिम चरण में पहुंच गया है और प्लेऑफ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। बीते दिन क्वालीफायर 1 और दोनों एलिमिनेटर खेल गए। क्वालीफायर 1 में डेक्कन ग्लैडिएटर्स का धमाकेदार अंदाज देखने को मिला और उसने मोरिसविले सैंप आर्मी को 45 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। पहले खेलते हुए डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 10 ओवर में 147/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मोरिसविले सैंप आर्मी पूरे ओवर खेलकर 102/5 का ही स्कोर बना पाई। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की जीत में कप्तान निकोलस पूरन की अहम भूमिका रही, जिन्होंने बतौर ओपनर तूफानी पारी खेली।

Ad

निकोलस पूरन ने खेली धुआंधार पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स को निकोलस पूरन और टॉम कोहलर-कैडमोर की जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई, जिसके कारण टीम ने पांचवें ओवर में ही 50 रन का आंकड़ा पार किया और फिर सात ओवर में 100 रन भी पूरे कर लिए। इस साझेदारी को 124 के स्कोर पर मोहम्मद जाहिद ने तोड़ा और कैडमोर का विकेट हासिल किया। कैडमोर ने 24 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए। जोस बटलर सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, पूरन आखिरी तक जमे रहे और उन्होंने 33 गेंदों में नाबाद 72 रन बनाए, जिसमें चार चौके और पांच छक्के भी शामिल रहे।

फाफ डू प्लेसी की टीम के बल्लेबाजों ने किया निराश

लक्ष्य का पीछा करते हुए मोरिसविले सैंप आर्मी की शुरुआत खराब रही और ओपनर चरिथ असलंका सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान फाफ डू प्लेसी ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया लेकिन वह भी 10 गेंदों में 21 रनों की पारी खेलकर चलते बने। एंड्रीयस गौस ने 14 गेंदों में 22 रन का योगदान दिया, वहीं जैक टेलर 25 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे पाया और टीम लक्ष्य से दूर रह गई।

क्वालीफायर 1 हारने वाली मोरिसविले सैंप आर्मी के पास अभी क्वालीफायर 2 जीतकर फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा। इसके लिए 2 दिसंबर को उसकी टक्कर दिल्ली बुल्स से होगी, जिसने एलिमिनेटर 1 में यूपी नवाब्स और एलिमिनेटर 2 में टीम अबू धाबी को हराया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications