टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले दिग्गज खिलाड़ी बाहर, WTC की उम्मीदों को लगा बड़ा झटका

दक्षिण अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका (Photo Credit - @ProteasMenCSA)
दक्षिण अफ्रीका टीम को लगा बड़ा झटका (Photo Credit - @ProteasMenCSA)

Lungi Ngidi Ruled Out From South Africa Home Summer : श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ही दक्षिण अफ्रीका की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज लुंगी एन्गिडी इंजरी की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। वो चोट की वजह से अब होम समर के चार मैच नहीं खेल पाएंगे। लुंगी एन्गिडी के अब जनवरी तक ही वापसी की संभावना है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका की टीम जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की आस लगाए बैठी है, उन्हें बड़ा झटका लगा है।

Ad

लुंगी एन्गिडी के बाहर होने से दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका

दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 27 नवंबर से होगा। इसके बाद 26 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ भी टेस्ट मैच खेला जाएगा। अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने बचे हुए सारे मैच जीत लेती है तो फिर वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएंगे। हालांकि इसके लिए उनके सभी मेन खिलाड़ियों का उपलब्ध रहना जरूरी है और लुंगी एन्गिडी के बाहर होने से टीम को काफी बड़ा नुकसान हुआ है।

Ad

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले टेम्बा बवुमा को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका की रिलीज के मुताबिक सोमवार को टेम्बा बवुमा का फिटनेस टेस्ट होगा। अगर वो इस टेस्ट में पास हुए तभी श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उनके खेलने की संभावना बन सकती है। बवुमा को एल्बो में चोट लगी थी और इसी वजह से वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का समीकरण

आपको बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस काफी दिलचस्प हो गई है। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही होम ग्राउंड में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से बाकी टीमों के लिए फाइनल में जाने के रास्ते खुल गए। दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को बुरी तरह हरा दिया, ऐसे में वो भी फाइनल की रेस में बने हुए हैं। उन्हें अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीतने होंगे। दूसरी तरफ इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 की जीत हासिल करनी होगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications