Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ श्रीलंका को लगा करारा झटका, प्रमुख खिलाड़ी हुआ बाहर

Sri Lanka Asia Cup Cricket
महीश तीक्षणा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण भारत के खिलाफ एशिया कप फाइनल से बाहर हुए

भारत (India Cricket Team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के बीच रविवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। श्रीलंका को इस बड़े मुकाबले से पहले जोरदार झटका लगा है। श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्षणा (Maheesh Theekshana) हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आगामी फाइनल से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने इस बात की पुष्टि की।

Ad

श्रीलंका क्रिकेट के मेडिकल पैनल के चेयरमैन प्रोफेसर अर्जुन डी सिल्‍वा ने कहा, '23 साल के दाएं हाथ के स्पिनर महीश तीक्षणा को हैमस्ट्रिंग में इंजरी है और फाइनल में उनका खेलना नामुमकिन है। टीम प्रबंधन रविवार को उन्‍हें खिलाने का जोखिम नहीं उठाना चाहता, वर्ल्ड कप करीब है और इसके मद्देनजर उन्‍हें आराम की सलाह दी गई है। हम महीश तीक्षणा को वर्ल्‍ड कप से पहले फिट देखना चाहते हैं।'

महीश तीक्षणा की चोट के बारे में बात करते हुए प्रोफेसर ने कहा, 'वो लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। वो आईपीएल और एलपीएल का हिस्‍सा रहे। फिर अफगानिस्‍तान के खिलाफ घरेलू मुकाबलों में हिस्‍सा लिया। इसके बाद जिंबाब्‍वे में क्वालीफाइंग मैच भी खेले। वो इस साल अप्रैल में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज का हिस्‍सा भी रहे।'

महीश तीक्षणा मौजूदा एशिया कप में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। उन्‍होंने अब तक टूर्नामेंट में 8 विकेट लिए थे। ध्‍यान दिला दें कि पाकिस्‍तान के खिलाफ अहम मुकाबले में महीश तीक्षणा को फील्डिंग करते समय दाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में परेशानी हुई थी। आईसीसी के मुताबिक स्पिनर को स्‍कैन्‍स से गुजरना होगा ताकि उनकी स्थिति का पता चल सके।

श्रीलंकाई टीम एशिया कप में अपने कई प्रमुख खिलाड़‍ियों के बिना खेलने उतरी है। वानिन्दु हसरंगा, दुष्‍मंथ चमीरा, लाहिरू कुमारा जैसे दिग्‍गज खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले इन खिलाड़‍ियों के फिट होने की पूरी उम्‍मीद है। वहीं अब इस लिस्‍ट में तीक्षणा का नाम भी जुड़ गया है। श्रीलंका क्रिकेट उम्‍मीद करेगा कि वर्ल्‍ड कप 2023 से पहले महीश तीक्षणा फिट हो जाएं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications