दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) एक साथ नजर आए हैं। यह दोनों खिलाड़ी साथ में टेनिस खेलते हुए दिखाई दिए हैं। धोनी और सचिन एक ही कोर्ट पर कैजुअल टी-शर्ट और ट्रैक पैंट पहनकर टेनिस खेलते दिखे। दोनों की साथ खेलते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगी।दरअसल, यह तस्वीरें एक विज्ञापन शूट की हैं। शूटिंग के लिए दोनों खिलाड़ियों को टेनिस कोर्ट में पहुंचे और टेनिस खेला। तस्वीरों में दिख रहा है कि धोनी और सचिन दोनों ही क्रू की बातें सुन रहे हैं और उन्हें फॉलो कर रहे हैं।पहली तस्वीर में धोनी और सचिन विज्ञापन के क्रू मेम्बर्स के साथ खड़े हुए बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों खिलाड़ी नेट के पास खड़े एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।Jayprakash MSDian™ 🥳🦁@ms_dhoni_077Latest pictures of MS Dhoni with Sachin tendulkar131Latest pictures of MS Dhoni with Sachin tendulkar https://t.co/H8l3lAfHciक्रिकेट के दो दिग्गज खिलाड़ियों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किसी का कहना है कि वो इन दोनों खिलाड़ियों को साथ में क्रिकेट के मैदान में देखना चाहते हैं, वहीं कई फैंस इन दोनों को सदी का सबसे महान क्रिकेटर्स बता रहे हैं।सचिन और धोनी दोनों ही भारत में सबसे चाहते खिलाड़ियों में शामिल हैं। संन्यास के बाद भी इनकी लोकप्रियता बरकरार है। दोनों ही खिलाड़ियों को टेनिस भी काफी पसंद है। सचिन भी अकसर टेनिस मैच देखने जाते हैं। रॉजर फेजरर उनके दोस्त माने जाते हैं और उनका मैच देखने के लिए सचिन कई बार ट्रेवल कर चुके हैं। हाल ही में वो फेडरर का मैच देखने लंदन भी गए थे।वहीं, धोनी यूएस ओपन में भी देखे गए थे जहां उनके साथ कपिल देव भी मौजूद थे। धोनी को टेनिस और क्रिकेट के अलावा फुटबॉल और गोल्फ का भी शौक है। फुटबॉल का शौक धोनी को काफी पहले से है, वहीं हाल ही में वह गोल्फ खेलते हुए नजर आये थे।