RCB ने किया रिलीज, दो हफ्ते बाद बल्लेबाज ने ठोकी ट्रिपल सेंचुरी; IPL मेगा ऑक्शन में लगेगी बड़ी बोली?

Neeraj
24-25 नवंबर को होगी IPL 2025 नीलामी (Photo Credit- IPLT20.COM)
24-25 नवंबर को होगी IPL 2025 नीलामी (Photo Credit- IPLT20.COM)

Mahipal Lomror triple hundred in Ranji Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन के लिए मेगा ऑक्शन करीब है। इससे पहले सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से टीमों को प्रभावित करने की कोशिश में लगे हुए हैं। कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपनी टीमों द्वारा रिलीज किए जाने के बाद ये दिखाने में जुटे हैं कि उनकी क्षमता कितनी है। ऐसे ही एक खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) द्वारा रिलीज किए जाने के दो हफ्ते बाद ही तिहरा शतक जड़ दिया है। अब नीलामी में इस खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद जगी है। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी और उसकी पारी के बारे में।

Ad

महिपाल लोमरोर ने जड़ा तिहरा शतक

उत्तराखंड के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में लोमरोर ने ये तूफानी पारी खेली है। उन्होंने केवल 357 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया। इसके साथ ही वह उन बेहद कम बल्लेबाजों कि लिस्ट में शामिल हो गए हैं जिन्होंने भारत के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक लोमरोर 189 गेंदों में 141 रन बनाकर नाबाद थे।

दूसरे दिन उन्होंने उत्तराखंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 25 चौके तथा 13 छक्के लगाते हुए अपना तिहरा शतक पूरा किया। 24 साल के इस बल्लेबाज को हाल ही में RCB ने रिलीज किया है और अब उन्होंने काफी सही समय पर ये तिहरा शतक लगाया है। निश्चित तौर पर 24-25 नवंबर को होने वाली नीलामी में उनकी इस पारी का प्रभाव फ्रेंचाइजियों पर जरूर पड़ेगा।

RCB ने लोमरोर को हाल ही में किया था रिलीज

राजस्थान के लोमरोर 2018 में पहली बार IPL का हिस्सा बने थे जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था। 201 तक वो इसी टीम का हिस्सा रहे थे और फिर 2022 सीजन में RCB ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। तीन सीजन टीम के साथ रहने के बाद अब उन्हें रिलीज कर दिया गया है।

बाएं हाथ से गेंदबाजी भी करने वाले लोमरोर ने अब तक 40 IPL मैच खेले हैं और 18 की औसत के साथ 527 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक-रेट 140 से अधिक की रही है। अब तक वह लीग में केवल एक अर्धशतक लगा सके हैं। गेंदबाजी में उन्होंने केवल 15 ओवर ही डाले हैं जिसमें उन्हें लगभग 8.5 की इकॉनमी से एक विकेट प्राप्त हुआ है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications