Mohammed Siraj and Mahira Sharma relationship: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और टीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा के अफेयर की खबरें कई महीनों से सुर्खियों में हैं। माहिरा शर्मा के सामने आते ही फैंस उनसे मोहम्मद सिराज के बारे में सवाल जरूर पूछते हैं। वहीं मोहम्मद सिराज की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी माहिरा शर्मा के लिए तमाम कमेंट्स दिखाई देते हैं। हालांकि, मोहम्मद सिराज ने अपने रिलेशनशिप के बारे में कुछ भी नहीं कहा है।फैंस काफी समय से दोनों के रिश्ते की सच्चाई जानने के लिए उत्सुक थे। इसी बीच खुद माहिरा शर्मा ने अपने और मोहम्मद सिराज के रिश्ते की सच्चाई बताई है। माहिरा शर्मा हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर अपने अफेयर के बारे में खुलकर बात की। अब आपको विस्तार से बताते हैं कि माहिरा शर्मा ने अपने और मोहम्मद सिराज के रिश्ते के बारे में क्या कहा है।माहिरा शर्मा ने अपने और मोहम्मद सिराज के अफेयर की सच्चाई बताईटीवी एक्ट्रेस माहिरा शर्मा हाल ही में 'फिल्मीज्ञान' के एक इंटरव्यू में पहुंची, जहां माहिरा शर्मा से उनकी डेटिंग अफवाहों के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, "मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं।" अक्सर सोशल मीडिया पर अफेयर की खबरें आती हैं, लेकिन मैं किसी को भी डेट नहीं कर रही हूं। View this post on Instagram Instagram Postमाहिरा शर्मा के इस बयान से कई फैंस मायूस भी नजर आए। वहीं, कुछ फैंस ने माहिरा शर्मा को अनफॉलो करने की बात भी कही। क्रिकेट फैंस का मानना था कि जब माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच कुछ है ही नहीं, तो माहिरा शर्मा को अनफॉलो कर देना चाहिए।फैंस ने माहिरा शर्मा के लिए किया कमेंट (photo credit: instagram/filmygyan)सोशल मीडिया पर अक्सर क्रिकेटर्स के अफेयर की खबरें आती रहती हैं। दरअसल, कुछ महीनों पहले मोहम्मद सिराज ने माहिरा शर्मा की एक पोस्ट को लाइक कर दिया था, जिसके बाद से फैंस मानने लगे थे कि माहिरा शर्मा और मोहम्मद सिराज एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, बस फैंस से इसे छिपा रहे हैं। हालांकि, माहिरा शर्मा से पहले, माहिरा शर्मा की मां ने एक इंटरव्यू के दौरान डेटिंग की खबरों को झूठा बताया था। माहिरा शर्मा की लव लाइफ की बात करें तो वह पारस छाबड़ा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं।