MLC Domestic Retentions: मेजर लीग क्रिकेट के आगामी सीजन के लिए शुक्रवार को डोमेस्टिक खिलाड़ियों के रिटेंशन का ऐलान हुआ। इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया गया तो कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अगर हम बात करें केकेआर की फ्रेंचाइजी लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स ने नितीश कुमार समेत कई बेहतरीन प्लेयर्स को रिटेन किया। वहीं वाशिंगटन फ्रीडम ने भी सौरभ नेत्रवलकर को रिटेन किया। टेक्सास सुपर किंग्स ने कुल मिलाकर 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया।मेजर लीग क्रिकेट के लिए 19 फरवरी को डोमेस्टिक प्लेयर्स का ड्राफ्ट होगा। वाशिंगटन फ्रीडम, लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने अपने लगभग सभी डोमेस्टिक खिलाड़ियों को रिटेन किया है। जबकि एमआई न्यूयॉर्क, टेक्सास सुपर किंग्स और सिएटल ऑर्कर्स जैसी टीमों ने अपने लगभग आधे खिलाड़ियों को रिलीज कर दियाा है। सिएटल ऑर्कस ने तो अपने कई सारे बड़े प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और इसी वजह से वो ऑक्शन में काफी भारी-भरकम पर्स के साथ उतरेंगे।ऑर्कस ने शेहान जयसूर्या और बेहतरीन ऑलराउंडर मिलिंड कुमार जैसे प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है। कहा जा रहा है कि शुभम रंजने को टीम की तरफ से उतने मौके नहीं मिल पा रहे थे और शायद यही वजह है कि उन्होंने प्लेयर्स ड्राफ्ट में जाने का फैसला किया।मेजर लीग क्रिकेट में रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्टआइए जानते हैं कि मेजर लीग क्रिकेट के आगामी सीजन के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने किन-किन डोमेस्टिक प्लेयर्स को रिटेन किया है।1.सिएटल ऑर्कस - हरमीत सिंह, कैमरन गैनन, अली शेख, अयान देसाई और आरोन जोंस।2.टेक्सास सुपर किंग्स - जोशुआ ट्रंप, काल्विस सैवेज, मिलिंड कुमार, मोहम्मद मोहसिन, जिया उल हक और सैतेजा मु्क्कामल्ला।3.वाशिंगटन फ्रीडम - एंड्रीस गौस, मुख्तार अहमद, ओबस पियनार, सौरभ नेत्रवलकर, इयान हॉलैंड, अमीला अपोंसो, जस्टिन दिल, लाहिरू मियांथा और यासिर मोहम्मद।4.लॉस एंजिल्स नाइट राइटर्स - अली खान, आदित्य गणेश, उन्मुक्त चंद, नितीश कुमार, कॉर्न ड्राई, सैफ बदर, शैडले वैन और मैथ्यू ट्रोम्प।5.एमआई न्युयॉर्क - एहसान आदिल, नॉस्थुज केनिज्गे, मोनांक पटेल, हीथ रिचर्ड्स, रुशिल उगारकर और सन्नी पटेल।6.सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स - कोरी एंडरसन, हसन खान, लियाम प्लंकेट, कार्मी ली रोक्स, ब्राडी काउच, करिमा गोरे, जुआनोय ड्रायसडेल और संजय कृष्णमूर्ति।