Fans comment on Malti Chahar's Instagram post: भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। मालती चाहर अपनी खूबसूरती से फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं, फैंस भी उनकी हर पोस्ट पर नजर बनाए रखते हैं। मालती जहां अपनी खूबसूरती से हर किसी के दिल पर राज करती हैं, वहीं उन्हें सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल भी किया जा चुका है। ऐसा ही कुछ मालती की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। इस बार मालती को उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। मालती चाहर ने रविवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, इस पोस्ट में मालती चाहर ने अपनी छह तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरोंं में मालती चाहर ने रेड कलर की टॉप और रिप्ड जींस पहनी हुई है। मालती इन तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन पर 2024 को टैग कर बाय-बाय कहा है। फैंस उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, प्यार के साथ फैंस मालती चाहर के मजे लेने में भी पीछे नहीं रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ने कमेंट कर मालती चाहर के लिए मजेएक फैन ने मालती चाहर की जींस को टारगेट करते हुए पूछा कि यह जींस कहां से ली है। वहीं एक अन्य फैन ने मालती चाहर के मजे लेते हुए कमेंट कर लिखा कि ये पीछे वाली सीढ़ी से फिसल गई थी क्या, पैंट की ये हालत हो गई।मालती चाहर की पोस्ट पर फैन ने किए कमेंट (photo credit: instagram/maltichahar)मिस इंंडिया विजेता रह चुकी हैं मालती चाहरआपको बता दें कि मालती चाहर का जन्म आगरा, उत्तर प्रदेश में हुआ था। मालती चाहर माॉडलिंग की दुनिया में अपना करिर बना रही हैं। मालती चाहर ने 2022 में सदा वियाह होया जी, 7 फेरे - ए ड्रीम हाउसवाइफ (2024) और जीनियस (2018) में काम किया है। उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कई ब्यूटी पेजेंट और मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में भाग लिया और 2009 में मिस इंडिया में विजेता रहीं हैं। मालती चाहर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, उनके सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। फैंस उन्हें देखना काफी पसंद करते हैं और उनकी हर सोशल मीडिया पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं।