Malti Chahar share picture with brother Deepak Chahar: भारतीय क्रिकेटर्स के साथ- साथ उनकी वाइफ, उनकी बहन को सोशल मीडिया पर बखूबी स्टॉक किया जाता है। फैंस यह जानने को बेताब रहते हैं कि उनके फेवरेट क्रिकेटर की लाइफ में क्या चल रहा है। फैंस के द्वारा स्टॉक करने की लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर भी हैं। मिस्ट्री गर्ल के नाम से फेमस हुई मॉडल मालती चाहर को क्रिकेट फैंस भी खूब स्टॉक करते हैं। दरअसल 2018 आईपीएल के दौरान मालती चाहर अपने भाई दीपक चाहर को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंची थीं, तभी उनको कैमरे में कैद कर लिया गया था।फिर क्या मिस्ट्री गर्ल के नाम से मालती चाहर सोशल मीडिया पर छा गईं। कुछ समय बाद खुलासा हुआ कि यह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर है। मालती चाहर हमेशा ही अपने भाई को सपोर्ट और प्रोटेक्ट करती हुई नजर आती हैं, इसी बीच मालती चाहर ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने भाई दीपक चाहर के लिए खास बात लिखी है।मालती चाहर ने भाई दीपक चाहर के साथ शेयर की तस्वीरमालती चाहर ने बुधवार सुबह अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट शेयर की है। दरअसल मालती चाहर ने क्रिसमस के खास मौके पर पोस्ट पर अपने भाई दीपक चाहर के साथ तस्वीर शेयर की है। वहीं उन्होंने दीपक चाहर को टैग करते हुए कैप्शन पर लिखा कि Sister Santa always got your back (बहन सांता हमेशा आपका समर्थन करती थी)। फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। पोस्ट पर कमेंट कर कोई दीपक चाहर के खेल के बारे में पूछ रहा है तो कोई मालती चाहर की तारीफ कर रहा है। वहीं दीपक चाहर की वाइफ और मालती की भाभी, उनकी दोस्त जया भारद्वाज ने भी इस पोस्ट पर प्यार लुटाया है। View this post on Instagram Instagram Postसुंदरता के मामले में मालती चाहर बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं कड़ी टक्करमालती चाहर ने ब्यूटी पेजेंट और मॉडलिंग प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने साल 2014 में फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी इवेंट में दूसरी रनर-अप का खिताब जीता था। मालती ने कई वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया है। मालती चाहर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरती के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं।