Fans react on Malti Chahar's beautiful pictures: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने वाले दीपक चाहर की बहन एक सुपर मॉडल हैं। मालती बहुत ही सुंदर और स्टाइलिश हैं। वह फैशन सेंस और सुदंरता के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी कड़ी टक्कर देती हैं।मालती अपने भाई दीपक चाहर को हमेशा सपोर्ट करती हैं, चाहे खेल हो या पर्सनल लाइफ। मालती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती हैं। उन्होंने कई बार दीपक चाहर के साथ भी अपनी तस्वीर शेयर की है। इस बीच बीते सोमवार (23 सितंबर) को मालती ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खास तस्वीरें शेयर की, जिसे देख फैंस दीवाने हो गए। मालती चाहर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें मालती चाहर बेहद सुंदर और ग्लेमरस हैं। उनकी खूबसूरत तस्वीरों से इंस्टाग्राम भरा रहता है। सोमवार की शाम मालती ने अपनी दो तस्वीर शेयर की और पोस्ट के कैप्शन में लिखा, Aur kuch haste hue bhi! (और कुछ हसंते हुए भी!)। मालती इन तस्वीरों में बला की खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि मालती की ये तस्वीरें उनके पुराने शूट की हैं, लेकिन इस ड्रेस में वह इतनी खूबसूरत लग रही हैं कि खुद को भी इन तस्वीरों को शेयर करने से रोक नहीं पातीं। इस शूट के बाद मालती दो बार ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस ने मालती के पोस्ट पर दिए रिएक्शन फैंस भी मालती की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। अब तक इस पोस्ट पर हजारों लाइक और कमेंट आ चुके हैं। वहीं एक फैन ने मालती की खूबसूरती की तारीफ करते हुए तमन्ना भाटिया के हिट गाने " आज की रात " की तर्ज पर कमेंट में लिखा कि आज हुस्न का मजा अपनी आंखों से लीजिये। वहीं एक अन्य फैन ने मालती को नेशनल क्रश बताया। मालती जैसे ही कोई पोस्ट करती हैं, फैंस भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाते हैं।मालती चाहर की पोस्ट पर फैंस ने किया कमेंट (photo credit: instagram/maltichahar)