वर्ल्ड कप इतिहास में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 

Neeraj
केन विलियमसन
केन विलियमसन

वर्ल्ड कप 2019 का समापन हो चुका है। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया है। मुकाबला टाई रहने पर सुपरओवर कराया गया और वह भी टाई रहा जिसके बाद ज़्यादा बाउंड्री लगाने वाली इंग्लैंड विजेता बनी।

Ad

इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (648), डेविड वॉर्नर (647) और शाकिब अल हसन (606) ने 600 से ज़्यादा रन बनाए। शाकिब ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 11 विकेट भी झटके।

हालांकि, 9 मैचों में 578 रन बनाने वाले केन विलियमसन को वर्ल्ड कप 2019 का प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है। एक नजर डालते हैं वर्ल्ड कप में 1992 से शुरु हुए मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड को अब तक किन-किन खिलाड़ियों ने जीता है।

1992 वर्ल्ड कप- मार्टिन क्रो (न्यूजीलैंड): न्यूजीलैंड के कप्तान मार्टिन क्रो ने 1992 वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 456 रन बनाए थे जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल था।

1996 वर्ल्ड कप- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) : जयसूर्या ने 6 पारियों में 131 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 231 रन बनाने के अलावा 7 विकेट लिए थे।

1999 वर्ल्ड कप- लान्स क्लूजनर (दक्षिण अफ्रीका): 9 मैचों में 281 रन बनाने के अलावा क्लूजनर ने 17 विकेट भी चटकाए थे।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: 4 दिग्गज बल्लेबाज जो खराब अंपायरिंग का शिकार हुए

2003 वर्ल्ड कप- सचिन तेंदुलकर (भारत): तेंदुलकर ने 11 पारियों में 673 रन बनाए थे और यह अवॉर्ड जीता था।

2007 वर्ल्ड कप- ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया): मैक्ग्रा ने 11 मैचों में 26 विकेट लिए थे और एक वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।

2011 वर्ल्ड कप- युवराज सिंह (भारत): युवराज नें 9 मैचों में 1 शतक और 4 अर्धशतक सहित 362 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी हासिल किए थे।

2015 वर्ल्ड कप- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया): मिचेल स्टार्क ने 22-22 विकेट हासिल किए थे, और उन्हें मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

2019 वर्ल्ड कप- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- केन विलियमसन ने टूर्नामेंट में 578 रन बनाए और शानदार कप्तानी के कारण उन्हें यह अवॉर्ड मिला।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications