चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बीच भारतीय क्रिकेटर के तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल, जानें क्या है पूरा मामला

Cricket - Victoria Bitter ODI Match - Australia vs. India - Source: Getty
Cricket - Victoria Bitter ODI Match - Australia vs. India - Source: Getty

Manish Pandey and Ashrita Shetty divorce rumours: चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद एक तरफ युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता एक बार फिर चर्चा में आ गया है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेटर मनीष पांडे भी चर्चा का विषय बन गए हैं। मनीष पांडे और उनकी वाइफ आश्रिता शेट्टी एक दूसरे को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर चुके हैं। दोनों के रिश्ते के बारे में अक्सर खबरें आती रहती हैं। दोनों को लंबे समय से एक साथ देखा भी नहीं गया है।

Ad

साल 2024 से इस कपल के अलग होने की खबर आ रही है लेकिन अभी तक दोनों ने तलाक की खबरों का ना ही खंडन किया है और ना ही पुष्टि की है। इसी वजह से मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी के रिश्ते के बारे में कुछ भी कहना बेहद मुश्किल है।

दोनों ने एक-दूसरे की तस्वीरें की डिलीट

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने काफी समय पहले अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से अपनी पत्नी आश्रिता शेट्टी की तस्वीरों को डिलीट कर दिया था। मनीष पांडे सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं। लेकिन पत्नी के साथ उन्होंने कई फोटो शेयर की थी। अब सभी हट चुकी हैं। इसी तरह आश्रिता शेट्टी ने भी अपनी प्रोफाइल से मनीष पांडे की तस्वीरों को हटा दिया है। दोनों अब सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो भी नहीं करते हैं।

Ad

2019 में मनीष पांडे ने की थी आश्रिता शेट्टी से शादी

मनीष पांडे ने 2019 में आश्रिता शेट्टी से शादी की थी। बता दें कि आश्रिता शेट्टी तमिल फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। शादी के बाद उन्हें भारतीय टीम के मुकाबलों के साथ ही आईपीएल के दौरान देखा जाता था। लेकिन आईपीएल 2024 के दौरान वह नहीं दिखी। मनीष पांडे कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे और टीम चैंपियन भी बनी।

चैंपियन बनने के बाद भी आश्रिता ने कोई पोस्ट नहीं डाला था। इस वाकये के बाद से दोनों के तलाक की खबरें और ज्यादा तेज हो गई हैं। हालांकि मनीष पांडे और आश्रिता शेट्टी का कोई अफेयर भी सुनने में नहीं आया है, जिससे यह साफ है कि किसी तीसरे की वजह से इस रिश्ते में खटास नहीं आई है। हालांकि अभी तक सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने की वजह सार्वजनिक रुप से सामने नहीं आई है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications