Maharaja T20 Trophy 2024: महाराजा टी20 ट्रॉफी के मौजूदा सीजन के 23वें मैच में हुबली टाइगर्स ने एकतरफा जीत दर्ज की और मैंगलोर ड्रैगन्स को 42 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पहले खेलते हुए हुबली टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर में 209/3 का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में मैंगलोर ड्रैगन्स की पूरी टीम 19.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 167 रन ही बना पाई। इस तरह हार से मैंगलोर ड्रैगन्स टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई। हुबली टाइगर्स के अनीश्वर गौतम (58 गेंद पर 95* रन) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।हुबली टाइगर्स ने किया दमदार बल्लेबाजी प्रदर्शनटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हुबली टाइगर्स की शुरुआत काफी खराब रही। ओपनर केपी कार्तिकेय 9 और मोहम्मद ताहा खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए, जिससे स्कोर 13/2 हो गया। यहां से कृष्णन श्रीजीत और अनीश्वर गौतम की जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिली। इन दोनों ने मैंगलोर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए शतकीय साझेदारी की। श्रीजीत ने 44 गेंद पर सात चौके और छह छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली, जबकि अनीश्वर ने 58 गेंद पर नाबाद 95 रन बनाए। अनीश्वर ने अपनी पारी में आठ चौके और पांच छक्के भी जड़े। इसके अलावा, कप्तान मनीष पांडे ने भी 11 गेंद पर नाबाद 24 रन की पारी आखिरी में खेली। इस तरह टीम 210 का लक्ष्य सेट करने में सफल रही। मैंगलोर ड्रैगन्स की तरफ से अभिलाष शेट्टी, श्रेयस गोपाल और अदविथ शेट्टी को एक-एक विकेट मिला।मंगलौर ड्रैगन्स के बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में रहे नाकामबड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए मैंगलोर ड्रैगन्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही और 33 के स्कोर तक 2 विकेट गिर गए। इम्पैक्ट प्लेयर रोहन पाटिल ने 18 गेंद पर 25 रन का योगदान दिया। लोचन गौड़ा ने 18 गेंद पर 35 रन की आक्रामक पारी खेली। वहीं, कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ ने 30 रन का योगदान दिया, जबकि श्रेयस गोपाल ने 23 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। हालांकि, इनमें से कोई भी अपनी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया और एक के बाद एक आउट हो गए। वहीं, निचले क्रम से भी कोई टिक नहीं पाया और मैंगलोर की पारी चार गेंद शेष रहते ही समाप्त हो गई। हुबली टाइगर्स की तरफ से निश्चित पाई और ऋषि बोपन्ना ने तीन-तीन विकेट लिए। View this post on Instagram Instagram Post