दिलीप ट्रॉफी शुरू होने पहले टीम के खिलाड़ियों का ऐलान हो चुका है लेकिन भारतीय खिलाड़ी मनोज तिवारी को किसी भी टीम में जगह नहीं मिली है। इस बात से नाराज मनोज तिवारी ने ट्विटर के जरिए अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए चयनकर्ताओं के सामने सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक के बाद एक लगातार चार ट्वीट कर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।मनोज तिवारी ने दिलीप ट्रॉफी में न चुने जाने पर कहा, ‘दिलीप ट्रॉफी के लिए टीम में चुने गए खिलाड़ियो में मेरा नाम कहीं भी शामिल नहीं है। मैं चयनकर्ताओं से पूछना चाहता हूं कि मुझे दिलीप ट्रॉफी के अगले सीजन में चुने जाने के लिए क्या मानदंड अपनाने होंगे या फिर भारतीय टीम में शामिल होने के लिए क्या करना होगा, अगर आपको पता है, तो कृपया मुझे बताइए।’Then accordingly will plan before a new season. I see few players got picked in this Duleep trophy team by turning out 4 new teams last year which includes Sikkim, Arunachal, Nagaland etc. Is it quantity over quality ?? If that’s the case then I wud prefer goin 2 those team and— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) August 6, 2019मनोज तिवारी ने कहा है, ‘इस साल होने वाली दिलीप ट्रॉफी के लिए मैंने देखा है कि पिछले साल ही इसमें जोड़ी गई सिक्किम, अरुणाचल और नागालैंड जैसी टीमों में भी कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है। ऐसे में मैं इन टीमों के साथ जाना बेहतर समझूंगा। उन्होंने यह भी कहा, ‘मध्यप्रदेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया और पंजाब के खिलाफ भी शतक लगाया, जिनके पास काफी अनुभवी गेंदबाज हैं। फिर भी मुझे इसमें नहीं शामिल किया गया।'Is not there for me from last year and half. Last year I’m d only one in d history of Indian cricket 2 make a record in 50 overs tournaments at number 4 batting position. Scored at an average of 100 in both Vijay Hazare nd also in Deodhar trophy. I demand a clarity 👍— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) August 6, 2019यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News: जम्मू-कश्मीर मामले पर शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाबमनोज तिवारी ने कहा, 'मैं यहां पर अपने रिकॉर्ड और आंकड़े नहीं दर्शा रहा लेकिन मैं आपको बस इनके बारे में बताना चाहता हूूं। पिछले साल मैं इकलौता ऐसा बल्लेबाज था, विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी में 100 के औसत से रन बनाए और साथ ही मैं भारतीय क्रिकेट इतिहास में इकलौता ऐसा बल्लेबाज हूं, जिसने पिछले साल 50 ओवर के टूर्नामेंट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड बनाए।’ उन्होंने साफ किया कि उनको सिर्फ इस बात का जवाब दिया कि उनका चयन किस वजह से नहीं हुआ है। Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।