कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व बल्लेबाज मनोज तिवारी बंगाल टी20 चैलेंज के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। चोट की वजह से अब वो इस टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। मनोज तिवारी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उनके घुटने में चोट लग गई है और इसी वजह से उन्हें इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक मनोज तिवारी ने अपने बाएं घुटने का एमआरआई स्कैन कराया। इसके बाद मेडिकल टीम ने उन्हें आगे नहीं खेलने की सलाह दी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के ज्वॉइंट सेक्रेट्री देबब्रत दास ने कहा कि मनोज तिवारी के बाएं घुटने में चोट लगी है और डॉक्टरों ने उन्हें आगे नहीं खेलने की सलाह दी है।ये भी पढ़ें: 3 बड़े बदलाव जो पिछले 25 सालों में भारतीय टीम में आए#SaturdayMotivation #SaturdayThoughts pic.twitter.com/xeFJtieS41— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) November 28, 2020बंगाल टी20 चैलेंज में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ी इस वक्त बायो-सिक्योर बबल का हिस्सा हैं। टूर्नामेंट के आयोजकों ने एमआरआई स्कैन के लिए मनोज तिवारी को ग्रीन कॉरिडोर उपलब्ध कराया था, ताकि वो अपना एमआरआई स्कैन करा सकें।मनोज तिवारी ने पहले मुकाबले में मोहन बगान के लिए खेली थी जबरदस्त पारीमनोज तिवारी ने बंगाल टी20 चैलेंज में कस्टम्स की टीम के खिलाफ सिर्फ 39 गेंद पर ताबड़तोड़ 61 रन बनाए थे। उनकी इस पारी की बदौलत मोहन बगान की टीम 17 रनों से जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। ये मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेन मैदान में बायो-सिक्योर बबल के बीच खेला गया था।मनोज तिवारी ने अपनी 61 रनों की पारी के दौरान 3 छक्के और 5 चौके लगाए थे। उन्होंने इस मुकाबले के बाद कहा था "मैदान में वापस आकर काफी अच्छा लगा। क्रिकेट की दोबारा शुरुआत हो गई है और इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता है।"बंगाल टी20 चैलेंज में 6 टॉप टीमें हिस्सा ले रही हैं। कोरोना वायरस की वजह से इस टूर्नामेंट को पूरे एहतियात के साथ बायो सिक्योर बबल में कराया जा रहा है।Thank u God 🙏 U have always been kind 2 me. Thank u 4 d blessings. Thank u also 2 all my well wishers Batted first time in a competitive game after 8 months in bengal’s first t20 challenge trophy 🏆 Happy 2 have contributed in d@winning cause 4 my @Mohun_Bagan Cricket team 😊 pic.twitter.com/KFuCaHdol9— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) November 24, 2020ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के 3 खिलाड़ियों के निक नेम और उसके पीछे की दिलचस्प कहानी