Manu Bhaker Meets Sachin Tendulkar: पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं। मनु ने ओलंपिक में इस बार दो ब्रॉन्ज मेडल जीते, जो पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक पल रहा। भारत आने के बाद से ही मनु आए दिन किसी ना किसी बड़े खिलाड़ी से मिलती हुईं नजर आ रही हैं। इस बीच उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। सचिन तेंदुलकर से मिलकर मनु काफी खुश नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके माता-पिता ने भी सचिन से मुलाकात की। वहीं, इस दौरान सचिन तेंदुलकर की वाइफ अंजलि भी मौजूद थीं।मनु ने सचिन के लिए लिखी ये बात View this post on Instagram Instagram Postक्रिकेट के भगवान से मिलने के बाद मनु भाकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खास तस्वीरें शेयर की और पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि एकमात्र सचिन तेंदुलकर सर! क्रिकेट आइकॉन के साथ इस खास पल को साझा करने में धन्य महसूस कर रही हूं! उनके सफर ने मुझे और हममें से कई लोगों को अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित किया। अविस्मरणीय यादों के लिए धन्यवाद सर!मनु भाकर के इस पोस्ट पर क्रिकेट के फैंस काफी ज्यादा कमेंट कर रहे हैं। लाखों लोगों ने इस पोस्ट को लाइक भी किया है। मनु भाकर ने सचिन तेंदुलकर को अपने मेडल भी दिखाए, जिसकी तस्वीर भी उन्होंने पोस्ट की है। इसके अलावा सचिन ने भी मनु को गिफ्ट के तौर पर भगवान की मूर्ति दी है।इन क्रिकेटर्स से मिलना चाहती हैं मनु भाकरसचिन तेंदुलकर से मिलने का मनु भाकर का सपना पूरा हो गया है। सचिन के अलावा मनु भारतीय किकेट के दो अन्य दिग्गज खिलाड़ियों से भी मिलना चाहती हैं। ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली और एमएस धोनी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि उनके कुछ फेवरेट प्लेयर्स हैं, जिसमें सबसे पहला नाम उन्होंने उसेन बोल्ट का लिया था। मनु ने यह भी बताया था कि उन्होंने उसेन बोल्ट पर लिखी गई किताब को कई बार पढ़ा है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वह भारतीय क्रिकेट के स्टार सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी से मिलना पसंद करेंगी।