ऑलराउंडर का कातिलाना प्रदर्शन, सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने लगाई जीत की हैट्रिक; जबरदस्त वापसी जारी

Neeraj
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगाई जीत की हैट्रिक (photo credit- SA20)
सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने लगाई जीत की हैट्रिक (photo credit- SA20)

Sunrisers Eastern Cape vs Pretoria Capitals Match Report: दो बार की SA20 चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने तीसरे सीजन में खराब शुरुआत से वापसी कर ली है। उन्होंने लगातार तीसरी बार बोनस अंक जीतते हुए अपनी वापसी की गति को बढ़ा दिया है। डिफेंडिंग चैंपियन ने सेंट जॉर्ज पार्क में अपने फैंस ऑरेंज आर्मी के सामने खेलने का लाभ उठाते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स पर 52 रन की जीत दर्ज की। सनराइजर्स 15 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि कैपिटल्स नौ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईथन बॉश (3/33) और नए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेसन बेहरेनडॉर्फ के शानदार प्रदर्शन ने सनराइजर्स का स्कोर एक समय 53/5 कर दिया था।

Ad

सनराइजर्स को यहां से एक कप्तानी पारी की जरूरत थी और एडेन मार्करम ने 55 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाकर सनराइजर्स को 149/7 के स्कोर तक पहुंचाया। मार्करम को निचलेक्रम में मार्को जेनसेन (24 गेंदों पर 24 रन) और लियाम डॉसन (11 गेंदों पर 25 रन) से सहयोग मिला। अंत में बने तेजी से कुछ रनों के दम पर मोमेंटम उनके पास वापस आ चुका था। बॉश अब 26 विकेट लेकर कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं, जबकि पूर्व कप्तान वेन पार्नेल ने 24 विकेट लिए हैं।

मार्को जेनसेन की गेंदबाजी से हिली प्रिटोरिया कैपिटल्स

जेनसन तेजी से SA20 के तीसरे सीजन के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी (MVP) के लिए एक शुरुआती दावेदार बन रहे हैं। इस ऑलराउंडर ने अपने कैमियो के बाद नई गेंद से शानदार गेंदबाजी की। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कैपिटल्स के शीर्ष क्रम को 3/7 के आंकड़े के साथ ध्वस्त कर दिया और रिचर्ड ग्लीसन (1/22) की मदद से उनका स्कोर 28/4 कर दिया। कीगन लॉयन-कैशेट ने मार्केस एकरमैन (25) के साथ साझेदारी में 28 रन बनाकर कैपिटल्स को उम्मीद की किरण दिखाई।

हालांकि, सनराइजर्स को अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि डॉसन (3/17) ने एक के बाद एक लगातार दो विकेट लेकर एक और बोनस पॉइंट जीत दर्ज कराई। जेनसेन ने चार ओवर में केवल 13 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। उनका कातिलाना गेंदबाजी से कैपिटल्स केवल 97 के स्कोर पर ही ढेर हो गई।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications