Marcus Stoinis Joins Texas Super Kings : आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स टीम को ज्वॉइन कर लिया है, जो चेन्नई सुपर किंग्स की ही एक फ्रेंचाइजी है। अब मार्कस स्टोइनिस येलो जर्सी में खेलते हुए दिखेंगे। स्टोइनिस ने आईपीएल 2024 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शतक लगाकर लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिलाई थी और अब इसी फ्रेंचाइजी की एक टीम का हिस्सा भी बन गए हैं।मार्कस स्टोइनिस की अगर बात करें तो इस वक्त वो ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं। हालांकि उनके पास सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं है। उनके लिए आईपीएल 2024 का सीजन अच्छा गया था। उन्होंने 12 पारियों के दौरान करीब 400 रन बनाए थे, जबकि उनका स्ट्राइक रेट भी 150 का रहा था। मार्कस स्टोइनिस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई में ही जबरदस्त शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि अब वो उसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गए हैं और सीएसके फैंस उन्हें येलो जर्सी में खेलते हुए देखेंगे।मेजर लीग क्रिकेट में कई ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खेलते हुए आएंगे नजरमेजर लीग क्रिकेट की अगर बात करें तो इसमें कई सारे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल मार्श और जेक फ्रेजर मैक्गर्क जैसे कंगारु प्लेयर इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। ये टूर्नामेंट का दूसरा ही सीजन होगा और अभी से इतने बड़े-बड़े खिलाड़ी इस लीग में खेलने लगे हैं। इससे पता चलता है कि आईपीएल के अलावा दुनिया की बाकी टी20 लीग्स को इसने पीछे छोड़ दिया है। मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का आगाज 5 जुलाई से होगा।ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस भी इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न टीम को ज्वॉइन किया है। इस टूर्नामेंट का आगाज टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद होगा और देखने वाली बात होगी कि पैट कमिंस अपनी फिटनेस को किस तरह से बरकरार रख पाते हैं। वो फरवरी से ही लगातार खेल रहे हैं, ऐसे में फिटनेस की दिक्कत आ सकती है।