बीते दिन (1 फरवरी) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) अपने अगले दौरे के लिए भारत (IND vs AUS) पहुंची। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे को शुरू होने में अभी कुछ दिन बाकी हैं। इस बीच टीम के खिलाड़ियों ने आज होटल रूम में ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग (BBL) के चैलेंजर मुकाबले का लुत्फ़ उठाया, जो कि ब्रिस्बेन हीट बनाम सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस दौरान मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) सिडनी सिक्सर्स के हारने के बाद, स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को चिढ़ाते नजर आये जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि मार्नस लैबुशेन बीबीएल में ब्रिस्बेन टीम की ओर से खेल रहे थे, जबकि स्मिथ सिडनी सिक्सर्स की टीम का हिस्सा थे। ये दोनों टीम के साथ भारत आये हुए हैं। वीडियो में लैबुशेन अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश नजर आ रहे थे और स्मिथ के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दिए। वहीं स्मिथ गुस्से में लैबुशेन को मुक्के मारने का प्रयास कर रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postवहीं अगर इस मुकाबले की बात करें तो सिक्सर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए, निर्धारित 20 ओवरों में 116/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में ब्रिस्बेन ने 18.2 ओवरों में छह विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया और चार विकेट से मैच जीत लिया। टूर्नामेंट के इस अहम मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स की टीम को स्टीव स्मिथ की कमी जरूर खली जो कि वर्तमान समय में शानदार फॉर्म में हैं। बीबीएल के 12वें सीजन में स्मिथ ने पांच मैचों में 86.50 की औसत से 346 रन बनाये। इसमें दो शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। सिक्सर्स के विरुद्ध मिली इस शानदार जीत के बाद ब्रिस्बेन ने टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाना है जिसमें टीम का पर्थ स्कॉर्चर्स से मुकाबला होगा।