सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ स्लेजिंग को लेकर मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। मार्नस लैबुशेन के मुताबिक उन्होंने शुभमन गिल के खिलाफ सख्त शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया।ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 338 रनों के जवाब में भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और उप कप्तान रोहित शर्मा ने जबरदस्त तरीके से भारतीय टीम को शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप हो रही थी और इसी वजह से मार्नस लैबुशेन ने शुभमन गिल को उकसाने की कोशिश की।शुभमन गिल काफी अच्छी बैटिंग कर रहे थे और इसी बीच शार्ट लेग पर खड़े मार्नस लैबुशेन ने उनकी एक्रागता भंग करने की कोशिश की। मार्नस लैबुशेन ने शुभमन गिल को जो कहा वो स्टंप माइक में कैद हो गया और cricket.com.au के ट्विटर हैंडल पर इस वीडियो को शेयर किया गया। आप भी देखिए ये वीडियो।ये भी पढ़ें: यूएई ने पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड को 6 विकेट से हराया, दो बल्लेबाजों ने जड़ा शतक.@marnus3cricket was enjoying being back under the helmet for the Aussies! #AUSvIND pic.twitter.com/GaCWPkTthl— cricket.com.au (@cricketcomau) January 8, 2021मार्नस लैबुशेन ने शुभमन गिल की स्लेजिंग को लेकर कही बड़ी बातदूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद मार्नस लैबुशेन ने शुभमन गिल की स्लेजिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,मैं उनसे केवल फ्रेंडली सवाल पूछा रहा था लेकिन उन्होंने मुझे कोई जवाब नहीं दिया। इसलिए मैं थोड़ा निराश भी हुआ। मैंने वहां पर उस चीज का पूरा लुत्फ उठाया। मैंने उनके खिलाफ सख्त शब्दों का इस्तेमान नहीं किया। मैं बस केवल उनसे सवाल पूछ रहा था कि तुम्हारा फेवरिट प्लेयर कौन है ? उन्होंने मुझे कोई जवाब नहीं दिया लेकिन ये चीज मैं उनसे पूछकर ही रहुंगा।आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अक्सर अपने स्लेजिंग के लिए जाने जाते हैं। मैदान में जब भी कोई नया खिलाड़ी आता है तो स्लेजिंग के जरिए वो उस प्लेयर को उकसाने की कोशिश करते हैं, ताकि वो अपना विकेट गंवा दे।ये भी पढ़ें: "क्रिस गेल, आंद्रे रसेल और सुनील नारेन जैसे खिलाड़ियों के साथ नहीं खेलने से वेस्टइंडीज को हार मिलती है"