एडिलेड में शानदार शतक के बावजूद मार्नस लैबुशेन ने जताई निराशा

Australia v England - 2nd Test: Day 2
Australia v England - 2nd Test: Day 2

हाल ही में एडिलेड में खेले गए डे-नाईट टेस्ट (Ashes 2021-22) में मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने शानदार बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में एक जबरदस्त शतक भी लगाया था। इसके बावजूद मार्नस लैबुशेन निराश हैं और उन्होंने अहम वजह बताई। लैबुशेन ने बताया कि वह शतकीय पारी का फायदा नहीं उठा पाए और उसे एक बड़े शतक में तब्दील करने से चूक गए।

Ad

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में लैबुशेन ने बहुत ही धैर्य के साथ बल्लेबाजी की थी और 305 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन की पारी खेली थी तथा अपनी टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की थी। इसके अलावा दूसरी पारी में भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की थी और अर्धशतक बनाते हुए 51 रन बनाये थे।

पहली पारी के दौरान लैबुशेन को कई बार भाग्य का साथ मिला। इंग्लिश विकेटपीर ने उनके दो कैच ड्रॉप किये तथा ओली रॉबिन्सन ने उन्हें नो-बॉल पर आउट किया। इन सब के बावजूद वह शतक बनाने के बाद आउट हो गए।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए लैबुशेन ने बड़ा शतक ना बना पाने तथा इंग्लैंड को गेम से दूर ना कर पाने में निराशा जताई। उन्होंने कहा,

भले ही मैंने इस गेम में रन बनाए, फिर भी मैं निराश हूं कि मैं ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया, और गेम को दूर नहीं किया, खासकर ड्रॉप होने और नो-बॉल पर मौका मिलने के बाद।
मेरे लिए (एडिलेड) से सीख लेकर और बॉक्सिंग डे में शामिल होने के लिए बहुत कुछ है, अगली बार निश्चित तौर पर शतक बनाता हूं तो फिर एक बड़ा स्कोर बनाऊं।

हमारे लिए टेस्ट चैंपियनशिप को वास्तव में गंभीरता से लेना महत्वपूर्ण है - मार्नस लैबुशेन

एशेज के शुरुआती दोनों टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण की शुरुआत अच्छे से की है और उनके लिए बाकी मैचों के अंक भी काफी अहम हैं। ऐसे में लैबुशेन ने टीम से सभी मैचों को गंभीरता से लेने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा,

यही टेस्ट चैंपियनशिप बदलाव लेकर आई है कि आप उस सीरीज को जीतने के बार में नहीं सोच रहे जो आप वर्तमान में खेल रहे हैं, बल्कि आप उससे भी बड़ी चीज के लिए खेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया इस टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में फाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। इसके पीछे प्रमुख वजह स्लो ओवर रेट के कारण अंकों को गंवाना था।

लैबुशेन ने इंग्लैंड में न्यूजीलैंड और भारत के बीच फाइनल देखा। उन्होंने कहा कि उन्हें यह पसंद आया लेकिन ऑस्ट्रेलिया को नहीं देखकर दुखी थे। आईसीसी के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज लैबुशेन ने आगे कहा,

हमारे पास काफी अवसर थे कि हम फाइनल में पहुँच सकते थे। उस फाइनल को देखना एक शानदार नजारा था । मुझे लगता है कि हमारे लिए टेस्ट चैंपियनशिप को गंभीरता से लेना महत्वपूर्ण है और यह ऐसी चीज है जिसे हम जीतना चाहते हैं। पिछली बार बैठे और देखते हुए इसने मुझे निश्चित रूप से दुख पहुँचाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications