ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Cricket Team) अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही है। इस दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला जिससे हर कोई हैरान रह गया। क्रीज पर बैटिंग कर रहे दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) ने स्मोकिंग का इशारा करके ड्रेसिंग रूम से लाइटर मंगाया और फिर कुछ ऐसा किया जिससे लोग दंग रह गए।दरअसल बल्लेबाजी के दौरान मार्नस लैबुशेन के हेलमेट में कोई दिक्कत हो गई थी और इसे ठीक करने के लिए उन्होंने ड्रेसिंग रूम से लाइटर लाने का इशारा किया। मार्नस लैबुशेन ने सिगरेट पीने का इशारा किया और साथ ही लाइटर जलाने का भी इशारा किया। काफी देर तक ड्रेसिंग रूम में प्लेयर्स को ये बात समझ नहीं आई कि आखिर मार्नस लैबुशेन कहना क्या चाहते हैं।मार्नस लैबुशेन ने मैदान में लाइटर मंगाकर अपना हेलमेट किया रिपेयरमार्नस लैबुशेन के इस इशारे पर कमेंटेटर हंसने लगे। लैबुशेन का इतिहास रहा है कि वो खेलते वक्त मैदान में कई तरह की हरकतें करते हैं। ड्रेसिंग रूम से लाइटर जब लाया गया तो उससे मार्नस लैबुशेन अपना हेलमेट ठीक करने लगे। उन्होंने लाइटर को जलाकर हेलमेट के अंदर वाले हिस्से में कुछ चीजों को जलाया। शायद वो चीजें उनकी आंखों के सामने आ रही थीं और इसी वजह से लैबुशेन ने लाइटर मंगाकर उन्हें जला दिया। हेलमेट ठीक करने के बाद मार्नस लैबुशेन दोबारा बल्लेबाजी करने लगे। आप भी देखिए ये पूरा वीडियो जिसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है।cricket.com.au@cricketcomauRunning repairs for Marnus Labuschagne! #AUSvSA50354Running repairs for Marnus Labuschagne! 🚬#AUSvSA https://t.co/IdSl0PqicVआपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दोनों ही टेस्ट मुकाबले जीत चुकी है। तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच जीतकर वो सीरीज को 3-0 से अपने नाम करना चाहेंगे। टीम का परफॉर्मेंस अभी तक काफी शानदार रहा है।