ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज (Australia vs West Indies) सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत हासिल की है। इस जीत के हीरो बेशक रूप से मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) रहे जिन्होंने बल्ले से अपना कमाल दिखाया। इस मैच में उनकी बेटी भी पहुंची थी जिसे लेकर लैबुशेन ने ट्वीट किया है और यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 164 रन जीत दर्ज की। मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले मार्नस लैबुशेन को प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। पहली पारी में उन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़ा और 204 रन बनाकर आउट हुए वहीं दूसरी पारी में वो 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह से दोनों पारी मिलाकर उन्होंने कुल 308 रन बनाए।यह मैच मार्नस के लिए इसलिए भी खास था क्योंकि उनकी नवजात बेटी हैली पहली बार क्रिकेट ग्राउंड में आई थीं। दोहरे शतक के बाद मार्नस की पत्नी रिबेका और उनकी बेटी दर्शकों के बीच नजर आई थीं। इस खास मौके पर उनकी बेटी का होना उनके लिए काफी भावुक था और इसे लेकर उन्होंने कहा था कि अपनी बेटी के सामने शतक बनाना काफी खास था और साथ ही इस पारी के श्रेय भी उन्होंने अपनी बेटी को ही दिया था।लैबुशेन ने इसे लेकर अब दो ट्वीट भी किए हैं। पहले ट्वीट में वो अपनी बेटी को क्रिकेट ग्राउंड में गोद में लिए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि यह उनके बेटी का बेहतरीन टेस्ट डेब्यू था।Marnus Labuschagne@marnus3cricketA great test debut for Hallie 34630925A great test debut for Hallie 😍 https://t.co/raL4bwmnl6इसके बाद मार्नस ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने तीन तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में उनकी बेटी डेविड वॉर्नर, दूसरे में उस्मान ख्वाजा और तीसरी तस्वीर में वो स्टीव स्मिथ के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरें को शेयर करते हुए मार्नस ने लिखा-उनके प्रयासों को टीम के सभी साथियों ने खूब सराहा।Marnus Labuschagne@marnus3cricketHer efforts were well received by all teammates @davidwarner31 @Uz_Khawaja @stevesmith493137170Her efforts were well received by all teammates @davidwarner31 @Uz_Khawaja @stevesmith49 https://t.co/C2Fugh4yVhबता दें, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में 598 रन पर पारी घोषित की थी जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 283 रन ही बना पाई थी। दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलिया ने 182 रन पर डिक्लेयर कर दिया था और फिर वेस्टइंडीज को 333 रनों पर समेट कर इस मैच में 164 रनों से जीत हासिल कर ली।