IND vs NZ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में मैट हेनरी क्यों नहीं खेल रहे हैं? जानें वजह

Final Previews - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Final Previews - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Why Matt Henry not playing IND vs NZ Final Champions Trophy 2025: दुबई में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड है। दोनों ही टीमों की व्हाइट बॉल के आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में 25 साल बाद टक्कर हो रही है। साल 2000 में आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा और आज उसका प्रयास कीवी टीम से बदला लेना का होगा। भारत के खिलाफ खिताबी मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा, क्योंकि प्रमुख तेज गेंदबाज मैट हेनरी मैच का हिस्सा नहीं हैं। हेनरी चोटिल हैं और वह मैच के लिए फिट नहीं हो पाए। इसी वजह से कीवी टीम को उनके बिना ही भारत के खिलाफ उतरना पड़ा है।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल का मैट हेनरी नहीं हैं हिस्सा

भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में मैट हेनरी के खेलने पर पहले ही संशय बना हुआ था। इसकी बड़ी वजह से हेनरी का सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हो जाना था। हेनरी को उस मैच में लॉन्ग ऑन पर हेनरिक क्लासेन का कैच पकड़ने के दौरान कंधे पर चोट लग गई थी और वह कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी चले गए थे। उन्होंने बाद में आकर दो ओवर की गेंदबाजी और की थी लेकिन पूरी तरह फिट नहीं दिखे थे। मैच के बाद कप्तान मिचेल सैंटनर को उम्मीद थी कि फाइनल तक हेनरी फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

Ad

भारत के खिलाफ फाइनल मैच में टॉस से पहले मैट हेनरी का आखिरी समय पर फिटनेस टेस्ट हुआ लेकिन वह उसे पास नहीं कर पाए। इसी वजह से मजबूरी में हेनरी को बाहर करने का फैसला न्यूजीलैंड द्वारा लिया गया। इस तेज गेंदबाज का बाहर होना कीवी टीम के लिए जरूर बड़ा झटका है, क्योंकि वह 10 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सबसे सफल बॉलर हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ पिछले मैच में 5 विकेट भी झटके थे।

नाथन स्मिथ ने मैट हेनरी को किया रिप्लेस

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ फाइनल मैच में चोटिल मैट हेनरी की जगह तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को शामिल किया है। स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना इकलौता मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसमें 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। कीवी टीम को उम्मीद होगी कि स्मिथ अपनी गेंदबाजी से हेनरी की कमी को पूरा करेंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications