भारत के खिलाफ कहर बरपाने वाले गेंदबाज की चमकी किस्मत, कई बड़े अवॉर्ड किए अपने नाम; देखें विनर्स की पूरी लिस्ट 

New Zealand Cricket Awards, Matt Henry vs India, Matt Henry Sir Richard Hadlee Medal, Amelia Kerr
भारत के खिलाफ विकेट का जश्न मनाते हुए कीवी खिलाड़ी (Photo Credit: BCCI)

Matt Henry won top honours New Zealand Cricket Awards: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बुधवार, 9 अप्रैल को अपने वार्षिक अवॉर्ड की घोषणा कर दी, जिसमें कई जबरदस्त खिलाड़ी विजेता बने। इस दौरान तेज गेंदबाज मैट हेनरी मेंस कैटेगरी में सबसे बड़े अवॉर्ड को अपने नाम करने में कामयाब रहे और उन्हें सर रिचर्ड हेडली मेडल दिया गया। हेनरी का प्रदर्शन पिछले साल काफी जबरदस्त रहा और इसी वजह से उन्हें ना सिर्फ क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया, बल्कि वह टेस्ट और वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर भी बनने में सफल रहे।

Ad

मैट हेनरी की न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड में रही धूम

न्यूजीलैंड की भारत में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में मैट हेनरी की अहम भूमिका रही थी। हेनरी ने बेंगलुरु में खेले गए सीरीज के पहले ही मैच में 8 विकेट झटके थे और अपनी टीम के शानदार आगाज में योगदान दिया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कुल पांच टेस्ट मैचों में 20.08 की औसत से 25 विकेट लिए। इसके अलावा वनडे में हेनरी ने 15.50 की औसत से 24 विकेट लिए। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल तक अपनी टीम को ले जाने में अहम योगदान दिया था।

Ad

जैकब डफी और केन विलियमसन को भी मिला अवॉर्ड

न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड में 30 वर्षीय तेज गेंदबाज जैकब डफी को टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। डफी ने 9.71 की इकॉनमी रेट से 21 विकेट झटके और इस प्रदर्शन की बदौलत आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज भी बने। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन ने पुरुषों की प्रथम श्रेणी की बल्लेबाजी के लिए रेडपथ कप जीता।

अमेलिया केर ने भी मचाया धमाल

स्टार ऑलराउंडर अमेलिया केर की भी अवॉर्ड्स में धूम रही। उन्हें फीमेल कैटेगरी का सबसे बड़ा अवॉर्ड जीता और विमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में डेबी हॉकले मेडल अपने नाम किया। केर ने लगातार तीसरे साल इस मेडल को अपने नाम किया है। केर ने पिछले वर्ष न्यूजीलैंड की महिला टी20 वर्ल्ड कप जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 15 विकेट झटके थे और 135 रन भी बनाए थे। केर ने विमेंस वनडे और टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता। वनडे में 33 की औसत के साथ रन बनाने के साथ,14 विकेट भी लिए। अमेलिया ने अपनी कप्तानी में वेलिंगटन ब्लेज़ को खिताब दिलाया और 441 रन बनाने के साथ 15 विकेट के कारण महिला सुपर स्मैश ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी जीता।

न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड के विजेताओं की पूरी लिस्ट

डेबी हॉकले मेडल - अमेलिया केर

सर रिचर्ड हैडली मेडल - मैट हेनरी

क्रिकेट में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए बर्ट सटक्लिफ मेडल - फ्रांसिस पायने

टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर - मैट हेनरी

मेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर - मैट हेनरी

विमेंस वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर - अमेलिया केर

मेंस टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर - जैकब डफी

विमेंस टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर - अमेलिया केर

मेंस घरेलू प्लेयर ऑफ द ईयर - ब्रेट हैम्पटन

विमेंस घरेलू प्लेयर ऑफ द ईयर - ईडन कार्सन

सुपर स्मैश मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर - टॉम ब्रूस

सुपर स्मैश विमेंस प्लेयर ऑफ द ईयर - अमेलिया केर

रेडपाथ कप (मेंस प्रथम श्रेणी बल्लेबाजी) - केन विलियमसन

रूथ मार्टिन कप (विमेंस घरेलू बल्लेबाजी) - मैडी ग्रीन

विंसर कप (मेंस प्रथम श्रेणी गेंदबाजी) - मैट हेनरी

फिल ब्लैकलर कप (विमेंस घरेलू गेंदबाजी) - ईडन कार्सन

न्यूजीलैंड अंपायर ऑफ द ईयर - क्रिस गैफनी

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications