"दबदबा बनाना चाहेंगे" - ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को लेकर दी प्रतिक्रिया, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का किया जिक्र

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ (Photo Credit: Getty Images)
विराट कोहली और स्टीव स्मिथ (Photo Credit: Getty Images)

Matthew Hayden looking forward to seeing Virat Kohli and Steve Smith in BGT: ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की अभी से चर्चा शुरू हो चुकी है और इस बार कंगारू खिलाड़ियों पर टीम इंडिया को सीरीज जीत की हैट्रिक से रोकने की चुनौती होगी। वहीं, भारत के विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर भी सभी की नजर होगी, क्योंकि ये दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे की टीम के खिलाफ अच्छा करने को बेताब रहते हैं। वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन का मानना है कि आगामी सीरीज में कोहली और स्मिथ अपना दबदबा बनाने को देखेंगे।

Ad

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को टेस्ट फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है और ये दोनों ही 'फैब 4' क्लब का हिस्सा हैं। कोहली के टेस्ट करियर का टर्निंग पॉइंट 2014/15 ऑस्ट्रेलिया दौरा ही था, जब उन्होंने सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का टेस्ट रिकॉर्ड भी शानदार है और उन्होंने अभी तक 25 मैचों में 2042 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं, स्मिथ का रिकॉर्ड भी भारत के खिलाफ बेहतरीन है। उन्होंने 19 मैचों में 9 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 2042 रन अभी तक बनाए हैं। ऐसे में इन दोनों ही बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर सभी की नजर रहने वाली है।

सीरीज के नतीजे को तय करने में होगी अहम भूमिका

मैथ्यू हेडन ने बुधवार (21 अगस्त) को मुंबई में आयोजित हुए 'सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड' से इतर बात करते हुए कहा,

"क्रिकेट मोमेंटम का खेल है और मुझे यकीन है कि अपने करियर के आखिरी दौर में पहुंच चुके दोनों ही खिलाड़ी गर्मियों में अपना दबदबा बनाने को उत्सुक होंगे। यह उनका स्वभाव है। वे दोनों ऐसा अलग-अलग तरह से करते हैं लेकिन निश्चित रूप से सीरीज के नतीजे को तय करने में इनकी भूमिका अहम होने वाली है।"

आपको बता दें कि हाल ही में कई ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने घरेलू सरजमीं पर होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए, भारत के विजयी अभियान को रोकने की बात कही है। दोनों टीम पहली बार पांच मैच की टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications