Champions Trophy 2025 : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, धाकड़ खिलाड़ी हुआ चोटिल; सेमीफाइनल से होगा बाहर?

Neeraj
Afghanistan v Australia - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty
Afghanistan v Australia - ICC Champions Trophy 2025 - Source: Getty

Matthew Short set to miss Champions Trophy semifinal: ऑस्ट्रेलिया ने बड़े आराम से चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी लीग स्टेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी स्थिति में थी, लेकिन तभी बारिश आ गई। लंबे ब्रेक के बाद भी जब मैदान दोबारा मैच शुरू करने योग्य नहीं हो सका तो इस मैच को रद्द घोषित किया गया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है। यहां उनका सामना न्यूजीलैंड और भारत में से किसी एक टीम से हो सकता है। हालांकि, इससे पहले ही उन्हें एक जोरदार झटका लगा है क्योंकि उनके विस्फोटक ओपनर मैथ्यू शॉर्ट को चोट लग गई है।

Ad
Ad

अपनी चोट के चलते शॉर्ट सेमीफाइनल मुकाबले से बाहर हो सकते हैं क्योंकि उनके पास रिकवरी के लिए बहुत अधिक समय नहीं है। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत से सेमीफाइनल खेलेगा तो उन्हें मंगलवार को दुबई में मैच खेलना होगा। दूसरी ओर अगर उनका सेमीफाइनल न्यूजीलैंड से होता है तो बुधवार को वे लाहौर में मैच खेलेंगे। हालांकि, इसके लिए उन्हें रविवार की रात तक का इंतजार करना होगा। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्मिथ ने शॉर्ट की इंजरी पर पर अपडेट दिया है।

उन्होंने प्राइम वीडियो के साथ बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि वह संघर्ष करेगा। आज रात हमने देखा कि वह बहुत अच्छे से चल नहीं पा रहा था। मुझे ऐसा लगता है कि मैचों के बीच के समय को देखते हुए उनके लिए रिकवर हो पाना बहुत मुश्किल होगा।

अगर शॉर्ट सेमीफाइनल खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो भी ऑस्ट्रेलिया को अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि उनकी बेंच पर कई अच्छे विकल्प मौजूद हैं। भले ही जेक फ्रेजर मक्गर्क श्रीलंका दौरे पर लगातार दो मैचों में फ्लॉप हुए थे, लेकिन उन्हें ओपनिंग का एक अच्छा विकल्प माना जा सकता है। उनके साथ ट्रेविस हेड पारी की शुरुआत करते हैं तो दोनों छोर से जो आक्रमण होगा वह किसी भी टीम को मुश्किल में डाल सकता है। पिछले मैच में शॉर्ट ने सात ओवर गेंदबाजी की थी और काफी किफायती रहे थे ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई ऐसा खिलाड़ी खोज रही है जो पारी की शुरुआत करने के साथ ही गेंदबाजी भी कर सके तो ऐरन हार्डी उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications