SRH के पूर्व खिलाड़ी ने ठोका लगातार दूसरा शतक, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने की छक्कों की बरसात; टीम को दिलाई शानदार जीत

मयंक अग्रवाल और प्रभसिरमन सिंह (Pc: Prabhsimran Singh Instagram)
मयंक अग्रवाल और प्रभसिरमन सिंह (Pc: Prabhsimran Singh Instagram)

Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी में आज चौथे राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। ग्रुप सी में हुए मैचों में दो खिलाड़ियों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल ने अपना जबरदस्त फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरा शतक लगाया। वहीं, पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ शतक लगाते हुए टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।

Ad

मयंक अग्रवाल ने ठोका लगातार दूसरा शतक

मयंक अग्रवाल ने ये शतक अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले मुकाबले में बनाया। इस मुकाबले में मयंक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो कि उनकी टीम के लिए सही साबित हुआ। पहले खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। टीम की ओर से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो पाए। कर्नाटक के गेंदबाजों नेअरुणाचल प्रदेश की पूरी टीम को 43.2 ओवरों में 166 रन पर ढेर कर दिया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अभिनव सिंह (71) ने बनाए।

कर्नाटक की टीम को इस टारगेट को हासिल करने में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं हुई। अभिनव मनोहर और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी ने मिलकर अपनी टीम को 15वें ओवर में ही जीत दिला दी। कर्नाटक 10 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। मयंक ने 45 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे।

प्रभसिमरन सिंह ने मुंबई के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

पंजाब और मुंबई के बीच हुए मैच में प्रभसिमरन सिंह की ओर से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला। इस मैच में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 48.5 ओवरों में 248 रन पर सिमट गई। पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवर के स्पेल में 38 रन देकर 5 विकेट हासिल किए

जवाबी पारी में पंजाब के बल्लेबाजों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। प्रभसिमरन सिंह और अभिषेक शर्मा ने मुंबई के गेंदबाजों को जमकर धोया। प्रभसिमरन ने 101 गेंदों में नाबाद 150 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल रहे। वहीं, अभिषेक ने 54 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली। इन पारियों की मदद से पंजाब ने टारगेट को 29 ओवरों में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications