MCA Statement on Suryakumar Yadav: भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर बीते दिन एक बड़ी खबर सामने आई थी, जिसमें दावा किया था कि वह अपनी घरेलू टीम मुंबई का साथ छोड़कर गोवा की टीम में शामिल होने का सोच रहे हैं। जो कि एक अफवाह है और इस बात की पुष्टि खुद एमसीए ने की है। MCA ने इस तरह की झूठी खबरों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है और बताया कि सूर्यकुमार कहीं नहीं जा रहे, वो रणजी ट्रॉफी के आगामी सत्र में मुंबई का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
क्या सूर्यकुमार छोड़ेंगे मुंबई का साथ?
बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अपनी घरेलू टीम मुंबई से अलग होने के लिए MCA को मेल भेजा है और उनसे NOC देने का आग्रह किया है, ताकि वो गोवा की टीम में शामिल हो सकें। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें, तो MCA ने उनकी रिक्वेस्ट को मान लिया है। अब वह रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में गोवा की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे और उन्हें टीम की कप्तानी भी मिल सकती है। हालांकि, बीसीसीआई द्वारा अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
जायसवाल के बाद ऐसी खबर आई थी कि सूर्यकुमार और तिलक वर्मा भी अपनी घरेलू टीम का साथ छोड़कर गोवा की टीम में शामिल होना चाहते हैं। खुद सूर्यकुमार ने इन खबरों को पूरी तरह से बकवास बताया था और इसे लेकर सोशल मीडिया पर पत्रकार को फटकार भी लगाई थी।
इन अफवाहों पर MCA ने एक बयान जारी किया और लिखा, 'मुंबई क्रिकेट संघ सूर्यकुमार यादव के मुंबई के लिए खेलने के बजाय ने खिलाड़ियों के गोवा के लिए खेलने के कथित फैसले के बारे में सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों से अवगत है।'
MCA ने के अधिकारियों ने आज सुबह ही सूर्यकुमार से बातचीत की जिसके बाद पता चला कि ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। सूर्यकुमार यादव मुंबई के लिए प्रतिबद्ध हैं और मुंबई के लिए खेलने में उन्हें बहुत गर्व महसूस होता है। इसके अलावा तिलक वर्मा के भी अपनी घरेलू टीम हैदराबाद को छोड़ने की खबर के झूठा होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।