मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह का समारोह हुआ शुरू, सुनील गावस्कर समेत कई दिग्गज हुए शामिल

Photo Credit: thebharatarmy Instagram
Photo Credit: thebharatarmy Instagram

MCA Celebrates 50th Anniversary of Wankhede Stadium: रविवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शानदार तरीके से वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह का आयोजन शुरू हुआ। इस जश्न में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज भी शामिल हुए। इसमें सुनील गावस्कर, वसीम जाफर और विनोद कांबली जैसे पूर्व खिलाड़ियों का नाम शामिल रहा। इस मौके पर पुरुष टीम के कप्तानों के साथ-साथ मुंबई की महिला कप्तानों को भी सम्मानित किया गया।

Ad

गावस्कर ने अपने शानदार सफर में मार्गदर्शन के लिए एमसीए की सराहना की। वहीं, विनोद कांबली और नीलेश कुलकर्णी जैसे प्लेयर्स ने भी इस स्टेडियम से खेलने को लेकर अपनी यादों के बारे में बताया।

इस मौके पर कांबली थोड़े भावुक भी नजर आए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'एमसीए द्वारा मुंबई के कप्तानों को उनके प्रयासों के लिए सम्मानित करना एक शानदार कदम है और हम सभी की वानखेड़े स्टेडियम से बहुत सारी यादें जुड़ी हैं। हम सचमुच यहीं खेलते हुए बड़े हुए हैं।'

MCA से हमेशा मुझे भरपूर सपोर्ट मिला- सुनील गावस्कर

वहीं लीजेंड गावस्कर ने कहा, 'मैं जो भी हूं, वह इसलिए हूं क्योंकि मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मुझे वहां तक पहुंचाया, मुझे वे कदम उठाने में मदद की और इसके बाद जब मैं भारत के लिए खेल रहा था, तब भी हमेशा मेरा भरपूर समर्थन मिला।'

Ad

वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं सालगिरह के ओर मौके पर एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, 'वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ हमारे लिए एक विशेष अवसर है। आज भव्य समारोह की शुरुआत हुई और इस सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के पीछे हमारा मुख्य लक्ष्य अगली पीढ़ी को मुंबई के क्रिकेट इतिहास और मुंबई के लिए खेलने वाले पुरुष एवं महिला खिलाड़ियों के योगदान के बारे में बताना है। इसके जरिए हम युवा पीढ़ी को इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।'

गौरतलब हो कि सुबह की शुरुआत में एमसीए के सदस्यों द्वारा मीडिया के सदस्यों के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया था। इसके बाद महाधिवक्ता और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के बीच एक और फ्रेंडली मैच का आयोजन हुआ था।

50वीं वर्षगांठ का जश्न पूरे सप्ताह जारी रहेगा। एमसीए अपने क्लबों और मैदानों के ग्राउंड्समैन को सम्मानित करेगा। वहीं, 15 जनवरी को उनके लिए पॉली उमरीगर स्वास्थ्य शिविर और विशेष लंच का आयोजन करेगा। इसके बाद 1974 में वानखेड़े स्टेडियम में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेलने वाली मुंबई टीम के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications