मेहदी हसन ने भारत के खिलाफ शतक जमाकर हासिल की बेहद खास उपलब्धि

Bangladesh v Pakistan - Tri-Series: 1st T20
मेहदी हसन ने भारत के खिलाफ 83 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए

बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket team) के ऑलराउंडर मेहदी हसन (100*) (Mehidy Hasan) ने बुधवार को भारत (India Cricket team) के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाकर बेहद खास उपलब्धि हासिल की। मेहदी हसन और महमूदुल्‍लाह (77) की शानदार पारियों की बदौलत बांग्‍लादेश ने दूसरे वनडे में पहले बल्‍लेबाजी करके 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 271 रन बनाए।

Ad

मेहदी हसन आठवें नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए और 83 गेंदों में 8 चौके व 4 छक्‍के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए। मेहदी हसन वनडे क्रिकेट इतिहास में आठवें नंबर पर आकर शतक जमाने वाले दुनिया के दूसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं।

आयरलैंड के ऑलराउंडर सिमी सिंह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले क्रिकेटर बने थे, जिन्‍होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कमाल किया था।

मेहदी हसन ने महमूदुल्‍लाह के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी की थी। यह बांग्‍लादेश की भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्‍ठ साझेदारी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनामुल हक और मुश्फिकुर रहीम के नाम दर्ज था, जिन्‍होंने 2014 में फतुल्‍लाह में तीसरे विकेट के लिए 133 रन की साझेदारी की थी।

वहीं मेहदी-महमूदुल्‍लाह की 148 रन की साझेदारी भारत के खिलाफ वनडे इतिहास में सातवें या निचले विकेट के लिए की गई साझेदारियों में सर्वश्रेष्‍ठ है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन कैंप और एंड्रयू हॉल ने 2006 में केपटाउन में आठवें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की थी।

बता दें कि मेहदी हसन जब क्रीज पर आए तब बांग्‍लादेश की टीम 69/6 के स्‍कोर पर संघर्ष कर रही थी। यहां से मेहदी हसन ने महमूदुल्‍लाह के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी करके बांग्‍लादेश को 200 रन के पार पहुंचाया। महमूदुल्‍लाह के आउट होने के बाद मेहदी हसन ने नासुम अहमद (18*) के साथ आठवें विकेट के लिए 54 रन की अविजित साझेदारी की और बांग्‍लादेश को चुनौतीपूर्ण स्‍कोर तक पहुंचाया।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications