बांग्लादेश को मिल गया दूसरा शाकिब अल हसन! चेन्नई टेस्ट से पहले कोच ने दिया बड़ा बयान

शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज (Photo Credit - GETTY/@RichKettle07)
शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज (Photo Credit - GETTY/@RichKettle07)

Bangladesh head coach Reacts On Shakib Al Hasan Replacement : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच चंदिका हथुरूसिंघा ने टीम में शाकिब अल हसन के रिप्लेसमेंट को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि मेहदी हसन मिराज एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो आगे चलकर शाकिब अल हसन का विकल्प बन सकते हैं। चंदिका हथुरूसिंघा के मुताबिक एक बार शाकिब के संन्यास लेने के बाद मेहदी हसन मिराज उनके परफेक्ट विकल्प हो सकते हैं।

Ad

मेहदी हसन मिराज की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस अभी तक काफी शानदार रहा है। उन्होंने महज 18 साल की उम्र में ही बांग्लादेश के लिए डेब्यू किया था। इसके बाद से लेकर अभी तक मिराज ने 45 टेस्ट मैचों में 174 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बल्ले से भी मिराज ने 1500 से ज्यादा रन बनाए हैं। अहम मौके पर वो गेंद के अलावा बल्ले से भी योगदान देते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी उनका परफॉर्मेंस काफी शानदार रहा था। मिराज ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 10 विकेट लेने के अलावा 155 रन भी बनाए थे।

मेहदी हसन मिराज काफी जबरदस्त रहे हैं - बांग्लादेश कोच

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी मेहदी हसन मिराज की भूमिका काफी अहम रहने वाली है। कोच चंदिका हथुरूसिंघा ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले मेहदी हसन मिराज को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं मेहदी हसन मिराज के बारे में यही कहना चाहुंगा कि वो पिछले पांच-छह साल में बांग्लादेश के सबसे इम्प्रूव्ड क्रिकेटर रहे हैं। शाकिब अल हसन के संन्यास के बाद वो उनकी जगह लेने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपनी बैटिंग को काफी डेवलप कर लिया है और निश्चित तौर पर उनकी गेंदबाजी हमेशा से ही काफी शानदार रही है। भारत के खिलाफ बांग्लादेश को काफी शानदार चैलेंज मिलने वाला है। जब आप बेस्ट टीम के खिलाफ खेलते हैं तो फिर आपके बारे में पता चलता है कि आप कहां पर खड़े हैं। एक खिलाड़ी के तौर पर हम इस चैलेंज के लिए तैयार हैं।

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश को सीरीज जिताने में मेहदी हसन मिराज ने अहम योगदान दिया था। उसी तरह का प्रदर्शन वो भारत के खिलाफ भी करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications